वशिष्ठ पांडेय के नातिन के जन्मोत्सव संस्कार में पहुँचे मंत्री ,विधायक ,अफसर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वशिष्ठ पांडेय के नातिन के जन्मोत्सव संस्कार में पहुँचे मंत्री ,विधायक ,अफसर



वशिष्ठ पांडेय के नातिन के जन्मोत्सव संस्कार में पहुँचे मंत्री ,विधायक ,अफसर 


सिंगरौली
भा ज पा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व सीधी-सिंगरौली जिले के भा ज पा के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ पांडेय कुछ ही महीनों पहले नाना बने हैं जिनकी सुपुत्री ममता-जयप्रकाश पांडेय को प्रथम पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है उसी खुशी के उपलक्ष्य में श्री पांडेय ने बड़े ही धूमधाम के सांथ अपने निज निवास हर्रई (पूर्व )में अखण्ड मानस पाठ जन्मोत्सव संस्कार एवम प्रीतिभोज का आयोजन रखा था जन्मोत्सव संस्कार में पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी,जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता,सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह,देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम,धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ,पूर्व विधायक रामलल्लू बैश,सिंगरौली प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह,डॉ रवींद्र सिंह ,जिला खनिज अधिकारी ए के राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी ,पत्रकार व उनके इष्ट मित्र गण व अतिथि गण शामिल होकर जन्मोत्सव व प्रतिभोज कार्यक्रम में शामिल हुए।श्री पांडेय द्वारा मेहमानों के लिए अच्छी खाशी व्यवस्था की गई थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ