सांसद डॉ.मिश्रा का मझौली, चमराडोल में हुआ भव्य स्वागत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांसद डॉ.मिश्रा का मझौली, चमराडोल में हुआ भव्य स्वागत



सांसद डॉ.मिश्रा का मझौली, चमराडोल में हुआ भव्य स्वागत

 मझौली
सीधी-सिगरौली लोकसभा संसदीय सीट से नव निर्वाचित सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के मझौली मंडल में प्रथम आगमन पर मंडल अध्यक्ष मझौली एड. प्रवीण तिवारी, तथा जिला पंचायत सदस्य ताला व गौ संरक्षण समिति सभापति सुमन डॉ. मनोज कोल के अगुवाई में भव्यता पूर्वक स्वागत सम्मान किया गया। 

20जून को सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा सीधी से चलकर मझौली पहुंचे जहां सांसद निर्वाचित होने के प्रथम आगमन पर मझौली क्षेत्र में प्रवेश करते ही चुवाही छादे में मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी के अगुवाई में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं   द्वारा सरगर्मी के साथ फलों से तौल पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई जहां पर मुख्य रूप से जिला मंत्री अखिलेश पांडे, मझौली मंडल उपाध्यक्ष डांगा सरपंच अखिलेश जायसवाल, महामंत्री राजकुमार तिवारी, वरिष्ठ नेता रामसखा शर्मा, अशोक द्विवेदी, संतोष उरमलिया, लोरिक यादव, बृजेश परोहा, राजमणि पांडे, अजय तोमर, शिवाकांत तिवारी, नीरज तिवारी, राजेश सिंह, सरोज साहू, हेमंत साहू, आज के साथ सैकड़ो के संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे। वही मझौली से ब्यौहारी जाते समय ताला जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चमराडोल में ताला जिला पंचायत सदस्य गौ संरक्षण समिति सभापति जिला पंचायत सीधी सुमन डॉ मनोज कोल, समाजसेवी भाजपा नेता मार्तंड चतुर्वेदी के अगुवाई में मझौली क्षेत्र के सैकड़ो वरिष्ठ एवं कनिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता इकट्ठे हो पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर भव्यता के साथ स्वागत सम्मान किये तथा गांजे बाजे के ध्वनि में जमकर ठुमके लगाए तथा शुभकामनाएं प्रेषित किये। जहां पर मुख्य रूप से सरपंच चमराडोल बृजेश चंद्र सिंह तिवारी,करमाई बजरंगी गुप्ता, बोदारी टोला राम शिरोमणि यादव, पाड मनीष विश्वकर्मा, मझौली नगर परिषद पार्षद वार्ड क्रमांक 12 अवधेश कोल, आदि शामिल रहे। इस दौरान नव निर्वाचित सांसद डॉ राजेश मिश्रा द्वारा कहा गया कि हम स्वागत सम्मान करने नहीं बल्कि आप लोगों के इस अपार प्रेम व लगाव तथा पार्टी के प्रति समर्पित भावना जिसके कारण मुझे भारी मतों से विजय हासिल हुई है उसे प्रेम ,स्नेह और पार्टी समर्पित भावना का आभार व शुक्रिया ज्ञापित करने आया हूं। मैं आप लोगों को अस्वस्थ करता हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा आप लोगों के साथ खड़े रहकर दिन-रात जनता जनार्दन की सेवा में लगा रहूंगा साथ ही विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र में मोदी और मोहन की डबल इंजन की सरकार में विकास की गंगा बहेगी लोगों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रहे हैं जिनका क्रियान्वयन समुचित कराया जाकर दीन, दुखी, गरीब, असहाय लोगों की जीवन में खुशहाली का संचार किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ