धौहनी विधायक ने चदौहीडोल में पंचायत भवन का किया भूमि पूजन
वृक्षारोपण कर लोगों को दिया गया पर्यावरण एवं जल संरक्षण/ संवर्धन का सन्देश।
मझौली
चंदौहीडोल ग्राम पंचायत में आयोजित शुन्य शक्ति अभियान शिविर एवं बहु प्रतीक्षित ग्राम पंचायत भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा कहा गया शासन द्वारा चलाएं जा रहे शुन्य शक्ति अभियान का मूल उद्देश्य है कि कोई भी पात्र हितग्राही हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित न रहे। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस 24 जून रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को आयोजित कार्यक्रम में कहां की यह सौभाग्य है कि आज ही यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है मैं वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन करता हूं।
24 नवंबर को दिन सोमवार को ग्राम पंचायत चंदौहीडोल में शुन्य शक्ति अभियान शिविर एवं बहु प्रतिक्षित चदौहीडोल ग्राम पंचायत भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम कुंवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी के मुख्य अतिथि, प्रियंका रोहिणी रमन मिश्रा सरपंच ग्राम पंचायत चंदौहीडोल की अध्यक्षता एवं कृष्ण लाल पयासी छोटू जिला पंचायत सदस्य खडौरा सभापति वन समिति जिला पंचायत सीधी व भाजपा मंडल अध्यक्ष मड़वास की विशिष्ट अतिथि में आयोजित हुआ। जहां पर विधि विधान के साथ 22.46 लाख लागत के चंदौहीडोल ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की सूत्रधार रहे विधायक प्रतिनिधि व सरपंच पति चंदौहीडोल रोहिणी रमन मिश्रा, सरपंच प्रियंका मिश्रा, सचिव सुरेंद्र गुप्ता, रोजगार सहायक कनक द्विवेदी एवं अन्य ग्राम पंचायत के सहयोगियों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। वही सीधी से आई लोक गायिका दिव्या द्विवेदी द्वारा स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही हाल ही में ग्राम पंचायत में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छे प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं द्वारा भी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। उद्बोधन के कड़ी में जिला पंचायत सदस्य खड़ौरा कृष्ण लाल प्रयासी छोटू के द्वारा धौहनी विधायक के द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी से लोगों को अवगत करते हुए कहा गया कि जब से धौहनी विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह टेकाम चुने गए हैं क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। एक ओर जहां क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा हुआ है वही शिक्षा, स्वास्थ्य व जल संरक्षण/ संवर्धन के लिए अथक प्रयास किया गया है। तथा शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है मडवास उप तहसील को तहसील का दर्जा मिला है। हर ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। जिले का इकलौता विकासखंड मझौली है जहां दो महाविद्यालय वर्तमान में संचालित हैं। यह हमारे एसएसवी विधायक की ही देन है। अगली कड़ी में अन्य मंचासीन मंडल अध्यक्ष मझौली एड. प्रवीण तिवारी, उपाध्यक्ष डांगा सरपंच एडवोकेट अखिलेश जायसवाल, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक के साथ चदौहीडोल के पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत कर्मी के साथ विधायक प्रतिनिधि सरपंच पति रोहिणी रमन मिश्रा के कार्यों की जमकर सराहना किए। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा कहा गया कि वर्तमान में जारी शुन्य शक्ति अभियान का मूल उद्देश्य है कि क्षेत्र में कोई भी हितग्राही मूलक के पात्र हितग्राही वंचित न रहे इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करने की जरूरत है। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त अभियान में अच्छे कार्य करने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक के साथ अन्य सहयोगी एवं विभाग के लगे कर्मचारियों का आने वाले 15 अगस्त को सम्मानित किया जाए। इसके लिए अभियान समाप्ति के बाद टीम गठित कर पंचायत का सर्वे कराया जाए। वहीं लोगों को समझाइश देते हुए कहा गया कि आप लोगों के कल्याण के लिए हमारी केंद्र व राज्य सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है सभी लोग अपने रिकॉर्ड दुरुस्त कर लें हर रिकॉर्ड में एक ही नाम पता होना चाहिए ताकि आप योजना से वंचित न रहे। अंत में पौधा रोपण करते हुए उपस्थित जनों से पर्यावरण एवं जल संरक्षण /संवर्धन के लिए जल स्रोतों को जीवित करने एवं अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की अपील की गई। अतिथियों का आभार सरपंच पति चंदौहीडोल विधायक प्रतिनिधि धौहनी रोहिणी रमन मिश्रा द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुनियोजित ढंग से ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक कनक द्विवेदी द्वारा किया गया।
इनकी रही उपस्थित
आयोजित शुन्य शक्ति अभियान शिविर व पंचायत भवन भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम के साथ, मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी, उपाध्यक्ष डागा सरपंच एंड अखिलेश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य वन समिति सभापति मंडल अध्यक्ष मड़वास कृष्ण लाल छोटू पयासी, एसडीएम मझौली आरपी त्रिपाठी, सीईओ मझौली एस एन द्विवेदी, तहसीलदार मड़वास, चौकी प्रभारी मड़वास केदार परोहा, एपीओ अरविंद तिवारी, लेखाधिकारी संतोष निगम, आजीविका मिशन प्रबंधक संजीव सिंह, एसडीओ आर ई एस, आदि के साथ पंचायत प्रतिनिधि विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत के महिला पुरुष लोग भारी संख्या में शामिल है।
0 टिप्पणियाँ