सीमेन्ट मजदूर यूनियन एकता संघ(सीटू)ने सौंपा ज्ञापन
सीधी
शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेन्ट प्लांट मझिगवां के सीमेंट मजदूर यूनियन एकता संघ (सीटू)ने शुक्रवार को सीधी कलेक्ट्रेट पहुँचकर 1 अप्रैल 2024 से लागू न्यूनतम वेतन वृद्धि छीनकर मई 2024 से बढ़ी हुई दर से मिली राशि की जबरिया वसूली के विरोध में ,न्यूनतम वेतन में हुई वृद्धि का एरियर्स सहित भुगतान कराने, न्यूनतम वेतन कानून 1948 के प्रावधानों के तहत वर्ष 2024 में देय नए न्यूनतम वेतन पुनरीक्षण की प्रक्रिया का शीघ्र पालन करने,आंगनबाड़ी को पुनः अधिसूचित नियोजनों में शामिल कर कार्यकर्ता को अतिकुशल तथा सहायिका को कुशल श्रेणी में शामिल करने एवम विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार जान्हवी शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपने के दौरान सीटू एकता संघ के अध्यक्ष तेजप्रताप दुबे,कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद सिंह बघेल,महासचिव विक्रम सिंह ,आगंनबाडी -सहायिका एकता संघ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सत्यभामा सिंह,संघ के संजीव कुमार मिश्रा,श्रवण द्विवेदी, रुद्रप्रताप शुक्ला,लल्ला सिंह,दीपनारायण तिवारी,संपति सोंधिया,राजेश त्रिपाठी,बृजेश सिंह सबलू,सहित सीटू के अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।
0 टिप्पणियाँ