विश्व हिन्दू परिषद ने गोवंश तस्करी रोकने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व हिन्दू परिषद ने गोवंश तस्करी रोकने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



विश्व हिन्दू परिषद ने गोवंश तस्करी रोकने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सीधी
  मध्य प्रदेश में जहां गो रक्षा हेतु संकल्पित  है सरकार मंशा के विपरीत गोवंश तस्करी देश तीव्र गति से बड़ी और गो तस्करों को निश्चित होकर बड़ी संख्या में गोवंश तस्करी कर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण पिपल्यामंडी से 47 ट्रक गोवंश बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सहयोग से जप्त किया संपूर्ण मध्य प्रदेश में गोवंश की तस्करी कर गोवंश को महाराष्ट्र बंगाल ले जा रहा है किसानों के नाम से मांस मंडी भोले भाले आदिवासियों को चंद रुपए देकर तस्करी करवाते हैं वहीं पर मध्य प्रदेश गोवंश प्रतिशेध अधिनियम की घोर उल्लंघन  कर तस्करी सक्रिय है और मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम को शक्ती से पालन हो वहीं पर मध्य प्रदेश में 350 लगभग पशु मेला एवं हाट बाजार के माध्यम से काफी मात्रा पर तस्करी बाजार के माध्यम से की जा रही है ऐसे  बाजार एवं मेल पर प्रतिबंध लगाकर नियम विरुद्ध हो रहे गो तस्करी पर तत्काल मध्य प्रदेश गोवंश प्रतिषेध  अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए 
 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जिला कलेक्टर सीधी के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद गोरखा विभाग द्वारा निम्न बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा -
 पशु बाजार मेल बंद किए जाएं, गोवंश तस्करी बंद हो,यदि मेले की चिट्ठी पर गोवंश नियम विरुद्ध भरा हो तो मेला समिति पर गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जावे|
 आबकारी के नियम जैसे नियम विरुद्ध  गोवंश  परिवहन पर राजसात की कार्यवाही अनिवार्य करें,
जिस थाना क्षेत्र से तस्करी होती है उस थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए 
एक से अधिक बार बाहन को तस्करी करते पकड़े जाने पर राजसात के तहत कार्यवाही हो, 1962 संजीवनी पशु एंबुलेंस को गोवंश के लिए 150 रुपए शुल्क से मुक्त रखा जाए,
 गो तस्करी रोकने में बलिदान एवं अंग विहीन होने पर गो भक्तों को गौ सेवा सम्मान दिया जाए एवं परिवार की एक सदस्य को नौकरी दिलाया जाए,
गौशालाओं को 5 हार्स पावर का विद्युत कनेक्शन मुक्त दिया जाए और  जन भागीदारी से गौशालयों का निर्माण कार्य की अनुमति हो, स्वयंसेवी संस्थाओं को मनरेगा से मजदूर दिया जाए,गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त की जाए, गौशाला द्वारा निर्मित वर्मी कंपोस्ट कीट नियंत्रक को फर्टिलाइजर्स एक्ट से बाहर किया जाए एवं उसकी खरीदी शासन के सहकारी संस्थाओं के माध्यम से बिक्री  करें, गोवंश उत्पाद टैक्स मुक्त किया जाए, पशु जांच चौकिया स्थापित की जाए, गौ समाधि स्थल का चयनकर सुनिश्चित किया जाए,प्रदेश में नवनिर्मित मनरेगा गौशाला को पूर्ण कर गोवंश रखा जाए ताकि बारिश में गोवंश सुरक्षित रह सके!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ