महिला ने Amazon से ऑनलाइन की थी शॉपिंग,पार्सल से निकला सांप,उड़े होश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महिला ने Amazon से ऑनलाइन की थी शॉपिंग,पार्सल से निकला सांप,उड़े होश



महिला ने Amazon से ऑनलाइन की थी शॉपिंग,पार्सल से निकला सांप,उड़े होश


बेंगलुरु। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आपने पार्सल में से मोबाइल की जगह साबुन या पत्थर निकलने के किस्से तो सुने होंगे। मगर, बेंगलुरु में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

इसे देखकर सामान मंगवाने वाले पति-पत्नी के होश उड़ गए। दरअसल, पार्सल खोलने पर उसके अंदर सामान की जगह कथित तौर पर कोबरा सांप निकला।बेंगलुरु के रहने वाले पति-पत्नी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से Xbox कंट्रोलर ऑर्डर किया था। पार्सल जब घर आया और उसे खोलकर देखा, तो उसमें से कथित तौर पर कोबरा निकला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पार्सल में से सांप निकलता दिख रहा है।

कस्टमर केयर ने दो घंटे होल्ड पर रखा

जानकारी के अनुसार तन्वी ने अमेजन से ऑनलाइन ऑर्डर किया था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कस्टमर केयर पर घटना की शिकायत की, तो उन्हें दो घंटे के लिए होल्ड पर रख दिया गया। हालांकि,बाद में जब तन्वी ने अपनी शिकायत दर्ज कराई, तो कंपनी ने माफी मांगी।

कंपनी के कस्टमर केयर ने लिखा, ‘अमेजॉन ऑर्डर से आपको हुई असुविधा के बारे में जानकर हमें खेद है। हम चाहेंगे कि इसकी जांच हो। प्लीज जरूरी चीजें जल्द से जल्द हमें भेजें। और हमारी टीम अपडेट के साथ जल्द ही आपसे संपर्क करेगी।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ