407 वाहन के चपेट में आने से साइड इंचार्ज एवं पेपर मशीन हेल्पर जख्मी,जिंदगी और मौत से लड़ रहे घायल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

407 वाहन के चपेट में आने से साइड इंचार्ज एवं पेपर मशीन हेल्पर जख्मी,जिंदगी और मौत से लड़ रहे घायल



407 वाहन के चपेट में आने से साइड इंचार्ज एवं पेपर मशीन हेल्पर जख्मी,जिंदगी और मौत से लड़ रहे घायल

 रीवा के निजी अस्पताल में जारी है उपचार।


मझौली 
घटना 21 जून शुक्रवार की बताई जा रही है जहां जिले के मझौली थाना अंतर्गत ताला आकाश नगर में सीधी ब्यौहारी रोड के मरम्मत का कार्य कर रही अरुण कांट्रेक्शन कंपनी के साइड इंचार्ज एवं पेपर मशीन के हेल्पर के 407 वाहन की चपेट में आ जाने से दोनों को गंभीर चोटे आई है जिनका उपचार रीवा के निजी अस्पताल में जारी है। जो जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार  21 जून दिन शुक्रवार को रोड मेंटीनेंस का कार्य मझौली थाना अंतर्गत ताला आकाश नगर के पास चल रहा था समय लगभग शाम के 3 से 4 के बीच 407 वाहन जिसका नंबर एमपी 53 जीए 2281 है तेज रफ्तार गति आया जिसकी चपेट में कार्य करा रहे कंपनी के साइड इंचार्ज हरीश मिश्रा उम्र 50 वर्ष निवासी रीवा तथा पेपर हेल्पर अजीत विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी चदरेह जिला सीधी चपेट में आ गए जिनको गहरी चोटें आई है जिन्हें आनंन फानन में कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रीवा ले जाया गया जिनका उपचार रीवा के निजी अस्पताल में जारी है। बताया गया है कि 407 का ड्राइवर नशा किए हुए था जो अत्यधिक तेज गति में वहां चल रहा था जिसके फाटक खुल जाने से साइड इंचार्ज एवं हेल्पर 407 वहां की चपेट में आ गए जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है जिनका उपचार रीवा के निजी अस्पताल में जारी है खबर लिखे जाने तक किसी तरह की अप्रिय घटना घटित की जानकारी नहीं है‌।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ