पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का PM ने किया ट्रांसफर,सीधी जिले के इन किसानों के खाते में आई राशि

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का PM ने किया ट्रांसफर,सीधी जिले के इन किसानों के खाते में आई राशि



पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का PM ने किया ट्रांसफर,सीधी जिले के इन किसानों के खाते में आई राशि


सीधी
  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का ऑनलाइन अंतरण किया गया। इस कार्यक्रम में सीधी जिले के एक लाख 25 हजार 803 किसान परिवार लाभान्वित हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया जिसे उपस्थित किसान भाइयों ने देखा सुना।

  आज के कार्यक्रम में जिले के एक लाख 25 हजार 803 कृषकों के खाते में 2 हजार रुपये के मान से कुल 25 करोड़ 16 लाख 06 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई है। तहसील कुसमी के 11 हजार 481, गोपद बनास के 24 हजार 256, चुरहट के 12 हजार 940, बहरी के 15 हजार 11, मझौली के 24 हजार 916, रामपुर नैकिन के 26 हजार 895 तथा सिहावल के 18 हजार 730 कृषकों के खाते में राशि अंतरित की गई है।

  इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, अपर कलेक्टर राजेश शाही, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी अशोक तिवारी सहित हितग्राही किसान भाई उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ