Stock Market Closing:गिरावट में फिसल गया शेयर बाजार,सेंसेक्स 76 हजार,निफ्टी 23 हजार के नीचे बंद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Stock Market Closing:गिरावट में फिसल गया शेयर बाजार,सेंसेक्स 76 हजार,निफ्टी 23 हजार के नीचे बंद


Stock Market Closing:गिरावट में फिसल गया शेयर बाजार,सेंसेक्स 76 हजार,निफ्टी 23 हजार के नीचे बंद


Stock Market Closing: इंडियन स्टॉक मार्केट आज दिनभर तेजी के दायरे के अंदर कारोबार करता दिखा लेकिन क्लोजिंग के समय घरेलू शेयर बाजार गिरावट में फिसल गया. बीएसई का सेंसेक्स दिनभर की सारी तेजी गंवाकर कल के मुकाबले गिरावट पर बंद हुआ है.

वहीं निफ्टी भी मामूली ही गिरा लेकिन लाल दायरे में ही क्लोजिंग दिखा पाया है.

किन स्तरों पर हुई बाजार की क्लोजिंग

बीएसई का सेंसेक्स 19.89 अंकों यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 75,390 पर जाकर बंद हो पाया है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 24.65 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 22,932 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

क्लोजिंग के समय कैसा रहा बीएसई का मार्केट कैप

आज मार्केट क्लोजिंग के समय बीएसई का मार्केट कैप सटीक 420.00 लाख करोड़ रुपये पर रहा है. दिन में तेजी के समय ये 421.68 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचा था और ये 1.68 लाख करोड़ रुपये एक घंटे के अंदर ही साफ हो गए जब गिरावट के चलते आखिरी मिनटों में सेंसेक्स लाल निशान में फिसल गया. बीएसई के 4105 शेयरों के ट्रेड में से 1711 शेयर उछाल पर तो 2254 शेयर गिरावट पर बंद हुए हैं. 140 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुए. 335 शेयरों पर आज क्लोजिंग के समय अपर सर्किट लगा रहा जबकि 314 शेयरों पर लोअर सर्किट का पहरा रहा.

बैंक निफ्टी का जोश रहा हाई

बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी पर कारोबार बंद हुआ और 2 शेयर गिरावट पर रहे. इनमें आईसीआईसीआई बैंक और फेडरल बैंक हल्की गिरावट पर बंद हुए. सबसे ज्यादा 2.85 फीसदी का उछाल पीएनबी में रहा और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.63 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. बैंक निफ्टी आज 310.15 अंकों की उछाल के साथ 49,281 पर क्लोज हुआ और दिन के ट्रेड के दौरान ये 49,688 के उच्च स्तर तक गया था.

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का क्लोजिंग अपडेट

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर तेजी पर बंद हुए और 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 1.65 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. एक्सिस बैंक एक फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.87 फीसदी ऊपर बंद हुआ. एचडीएफसी बैंक 0.75 फीसदी की तेजी पर क्लोज हुआ और एलएंडटी 0.69 फीसदी मजबूती पर क्लोज हुआ. गिरने वाले शेयरों में विप्रो 2.36 फीसदी, एनटीपीसी 1.40 फीसदी, सन फार्मा 1.34 फीसदी, एमएंडएम 1.23 फीसदी और आईटीसी 1.05 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए हैं.

निफ्टी की कैसी रही तस्वीर

निफ्टी के 50 में से 21 शेयर बढ़त के हरे निशान में बंद हुए और 29 शेयरों में गिरावट का लाल रंग हावी रहा. चढ़ने वाले शेयरों में डीवीज लैब्स 2.99 फीसदी तो इंडसइंड बैंक 1.39 फीसदी ऊपर रहे. अडानी पोर्ट्स 1.17 फीसदी और एक्सिस बैंक 1.13 फीसदी चढ़कर बंद हुए. एलटीआई माइंडट्री में 1.04 फीसदी की बढ़त रही. गिरने वाले शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज 2.66 फीसदी, विप्रो 2.16 फीसदी, ग्रासिम 2.07 फीसदी और एसबीआई लाइफ 2.04 फीसदी की गिरावट पर क्लोज हुए. ओएनजीसी में 1.75 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ