Sidhi News: मैजिक कॉल एप्प से आवाज बदलकर लड़कियों से लूटपाट एवं रेप करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,रीवा IG ने किया खुलासा
सीधी
एक बेहद ही शर्मनाक और हैरान करने वाली खबर सुनते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया, 7 लड़कियों के साथ दुष्कर्म और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने भोली भाली छात्राओं को पहले स्कॉलरशिप दिलाने के नाम से अपने झांसे में लिया और फिर बारी-बारी से सात छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया गया आरोपी ने 5 महीने में 7 लड़कियों से घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है।
रीवा IG डॉ.महेंद्र सिंह सिकरवार ने खुलासा करते हुए बताया कि
दिनांक 16.05.2024 को थाना उपस्थित आकर फरियादी ने रिपोर्ट थाना मझौली में लेख कराई कि दिनांक 13.05.2024 को एक महिला अर्चना मेडम नाम बता कर स्कॉलरशिप के फार्म में हस्ताक्षर करने के लिये बुलाई एवं फिर एक व्यक्ति को अपना बेटा बताकर भेजी जो फरियादिया को एक सूनसान घर में लेजाकर जबरदस्ती बलात्संग किया व विरोध करने पर गंदी गालिया देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरियादी का मोबाईल छीन लिया। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना मझौली में धारा 376(2(एन) , 342, 294, 323, 506, 366 ,394, 120बी भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक रीवा, जोन रीवा डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा श्री साकेत पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा घटना स्थल पहुचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की गभीरता को दखते हुये पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 30 हजार रूपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की गई एवं आरोपी की गिरफ्तारी व विवेचना हेतु एसआईटी का गठन किया जाकर अतिशीघ्र आरोपी के गिरफ्तारी तथा विवेचना की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया गठित टीम द्वारा भौतिक एवं तकनीकी दक्षता का उपयोग कर संदेही बृजेश प्रजापति पिता ददुल्ला प्रजापति उम्र 30 साल निवासी अमरवाह थाना जमोड़ी जिला सीधी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो बताया कि लगभग 3 साल पहले जबलपुर में स्टील फैक्ट्री में काम करने के दौरान फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने से उसके हाथ पैर जल गए थे। उसके बाद वह वापस आकर अपने ससुराल मड़वास क्षेत्र में रहने लगा था आरोपी कुछ दिन पहले गुजरात गया था जहा से कुछ दिन पहले वापस आने के बाद इस तरह का अपराध कारित करने लगा। आरोपी पकड़ा न जाए इसलिए लड़कियों से फोन छीन लेता था और घटना शाम के समय अंधेरे में करता था। बाइक से लड़कियों को लेने हेलमेट और ग्लव्स पहन कर जाता था। आरोपी मैजिक कॉल एप्प के माध्यम से जिसमें बोलने पर पुरुष की आवाज महिला की आवाज में बदल जाती है, का उपयोग करते हुए कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को टारगेट करता था और कहता था कि उनकी स्कॉलरशिप आ गई है पर कुछ दस्तावेज के कारण से पैसा नहीं निकल पा रहा है इसलिए कुछ दस्तावेज लेकर एक निश्चित स्थान पर बुलाता था। जब पीड़िता एक निश्चित जगह (ज्यादातर टिकरी क्षेत्र में) पर पहुंच जाती थी इसके बाद बोलता था कि मैं काम में व्यस्त हूं बाइक से मैं अपने लड़के को पहुंचा रही हूं उसके साथ आ जाना इसके बाद वह स्वयं जाता था और लड़कियों को सूनसान जगह में खंडहर घर में ले जाकर उनके साथ बलात्कार करता था तथा उनका मोबाइल लूट लेता था साथ उनके लूटी गई मोबाईल की सिम से व्हाट्सएप्प उपयोग कर गु्रपो से अन्य लड़कियो का नंबर प्राप्त कर और घटना कारित करना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 16 नग मोबाईल बरामद हुये है जिनकी जॉच की जा रही है। अपराध से संबंधित 04 नग मोबाईल जप्त किये जा चुके है। आरोपी ने बताया कि लूटी गई मोबाईलों को संदीप पिता वंशगोपाल प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी मड़वास थाना मझौली, राहुल पिता वंशगोपाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी मड़वास थाना मझौली एवं लवकुश प्रजापति पिता मंगल प्रसाद प्रजापति उम्र 23 वर्ष निवासी मड़वास के सहयोग से बेचता था।
अलग-अलग फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अभी तक पंजीबद्ध अपराधः-
1. घटना दिनांक 13/05/24, रिपोर्ट दिनांक 16/05/2024, अपराध क्र. 442/24 धारा 376 (2) (एन), 342, 294, 323, 506, 366, 394, 120बी भा.द.वि.
2. घटना दिनांक 04/05/2024, रिपोर्ट दिनांक 18/05/2024 अपराध क्र. 450/24 धारा 354, 394, 342, 294, 323, 506, 34, 120बी भा.द.वि.
3. घटना दिनांक 15/04/2024, रिपोर्ट दिनांक 19/05/2024, अपराध क्र. 456/24 धारा 376(2)(एन), 342, 294, 323, 506, 363, 366, 394,120बी भा.द.वि. एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट
4. घटना दिनांक 20/04/2024, रिपोर्ट दिनांक 23/05/2024, अपराध क्र. 471/24 धारा 376(2)(एन), 342, 294, 323, 394,120बी भा.द.वि.
गिरफ्तार आरोपीः-
1. बृजेश प्रजापति पिता ददुल्ला प्रजापति उम्र 30 साल निवासी अमरवाह थाना जमोड़ी जिला सीधी।
2. संदीप पिता वंशगोपाल प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी मड़वास थाना मझौली
3 राहुल पिता वंशगोपाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी मड़वास थाना मझौली
4. लवकुश प्रजापति पिता मंगल प्रसाद प्रजापति उम्र 23 वर्ष निवासी मड़वास
आरोपियों से जप्त मसरूका- मोटर सायकल, ग्लब्स, हेल्मेट एवं 04 नग मोबाईल
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः-
उपरोक्त अपराध की पतासजी एवं में श्री अरविन्द्र श्रीवास्तव अति. पुलिस अधीक्षक जिला सीधी, सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर, एस.डी.ओ.पी. कुसमी, उप निरीक्षक दीपक सिंह बघेल, थाना प्रभारी मझौली, प्रीति वर्मा, केदार परौहा, दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, प्र०आर० महेन्द्र पाटले, आरक्षक विवेक द्विवेदी महिला आरक्षक प्रतीक्षा तिवारी, आरक्षक प्रदीप मिश्रा (सायबर सेल) का अहम योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ