MP News: त्रिवेणी संगम पर जहर पीकर रिटायर्ड थानेदार के बेटी - दामाद ने किया फोन,बोले "यह हमारी अंतिम यात्रा है,बच्चों का ख्याल रखना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: त्रिवेणी संगम पर जहर पीकर रिटायर्ड थानेदार के बेटी - दामाद ने किया फोन,बोले "यह हमारी अंतिम यात्रा है,बच्चों का ख्याल रखना



MP News: त्रिवेणी संगम पर जहर पीकर रिटायर्ड थानेदार के बेटी - दामाद ने किया फोन,बोले "यह हमारी अंतिम यात्रा है,बच्चों का ख्याल रखना 


मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक रिटायर्ड थानेदार के बेटी-दामाद ने शहर से दूर राजस्थान के त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया. इसके बाद फोन कॉल पर परिजनों को सूचना दी.
मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को अस्पताल लेकर आए, लेकिन कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई ,जबकि पति को कोटा रेफर किया गया. लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृत दंपती के शवों को परिजनों को सौंप दिया. मर्ग कायम कर मामला आगे की जांच के लिए राजस्थान भेज दिया है. 

''हमने जहर पी लिया है. यही हमारी अंतिम यात्रा है. पीछे से बच्चों का ख्याल रखना...'', यह मार्मिक शब्द श्योपुर शहर के मुक्तिनाद नगर में रहने वाले रिटायर्ड थानेदार बंशीधर शर्मा की बेटी निर्मला और दामाद बृजसुंदर के आखिरी शब्द थे. 

पत्नी निर्मला और पति बृजसुंदर राजस्थान स्थित रामेश्वर त्रिवेणी संगम से बंशीधर के बेटे पवन को गुरुवार शाम को फोन कॉल किया. इसके बाद पवन सकते में आ गया और परिवार के सदस्यों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा. जहर खाकर अचेत पड़े दीदी और जीजा को वहां से लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गया. लेकिन बीच रास्ते में निर्मला की मौत हो गई. जबकि उसके पति बृजसुन्दर की भी कोटा के अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. 

मृतका के भाई पुरुषोत्तम ने बताया, उनकी बहन निर्मला (45) की शादी राजस्थान के अयाना के नजदीकी दुर्जनपुरा गांव में हुई थी. लेकिन काम धंधे की मंदी के चलते साल भर पहले वे अपने बच्चों के साथ श्योपुर आ गए थे. मृतक बृजसुन्दर मुनीम का काम करते थे. उनके दोनों बेटे भी काम से लग गए थे. पति-पत्नी ठीक से रह रहे थे. गुरुवार की सुबह दोनों गांव जाने की कह कर निकले. लेकिन वे गांव के बजाय रामेश्वर पहुंच गए. जहां दोनों ने जहर खा लिया फिर परिजनों को सूचना दी. 

शुक्रवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों पति पत्नी के शवों का पीएम करा जीरो पर केस कायम कर डायरी राजस्थान के खंडार थाने को भेज दी है.

पति-पत्नी के इस तरह से मौत को गले लगाने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. अब पीएम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि दंपती ने किन कारणों से जहर गटककर अपनी जान दी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ