समस्याओं के समाधान में तत्पर है प्रशासन,कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सक्रिय है पुलिस
भोपाल। एमपी के शहडोल जिला- संभाग अंतर्गत रेत माफियाओं, भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिये प्रशासनिक स्तर पर व्यापक काम किया जा रहा है। कलेक्टर ने रेत एवं कोयले के उत्खनन को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है तो भूमाफिओं, सरकारी- दूसरों की निजी जमीन पर कब्जा करके आतंक फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिले के ब्योहारी क्षेत्र में एसडीएम नरेन्द्र सिंह धुर्वे एवं तहसीलदार रोहित सिंह परिहार, राजस्व निरीक्षक बैजनाथ पांडेय तथा भारत सिंह सहित हल्का पटवारी व राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी प्रतिबद्धतापूर्वक काम करते हुए जन समस्याओं का निराकरण तो कर ही है रहे हैं साथ ही जमीनों पर बेजा अतिक्रमण करने वाले भूमािफयाओं, असामाजिक तत्वों, आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए उन पर कार्यवाही की जा रही है, इस प्रशासनिक तत्परता की जनमानस- सभ्य, संभ्रांत जनों द्वारा जमकर तारीफ की जा रही है।
इसी तरह कानून व्यवस्था की दृष्टि से एडीजीपी शहडोल जोन, राष्ट्रीय एवं राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीसी सागर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा कानून- व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में तत्परतापूर्वक काम किया जा रहा है। जिला/ संभागीय मुख्यालय में तो पुलिस की सक्रियता तो स्वाभाविक ही है साथ ही ब्योहारी सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता का प्रभावी असर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। ब्योहारी में थाना प्रभारी मोहन पड़वार के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार सक्रिय है तथा विधि- व्यवस्था की अवधारणा के अनुरूप आदतन अपराधियों- असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ