कन्या भोज भंडारे के साथ रुद्र महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ यज्ञ सम्पन्न हुई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कन्या भोज भंडारे के साथ रुद्र महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ यज्ञ सम्पन्न हुई



कन्या भोज भंडारे के साथ रुद्र महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ यज्ञ सम्पन्न हुई



लखीमपुर खीरी। लखीमपुर जनपद मितौली के अंतर्गत ग्राम बेहडा लाल में आयोजित तृतीय पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया।
बुधवार को भव्य कलशयात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
भव्य कलशयात्रा भुईहारे बाबा से गाजे-बाजे के साथ जोरदार जयघोष के साथ कठिना नदी बाबा कष्ट हरण मंदिर पर पहुंची। यज्ञाचार्य श्री धर्मेंद्राचार्य जिला धर्माचार्य संत प्रकोष्ठ भारतीय हिंदू परिषद, आचार्य रमेश चंद्र मिश्र, विनोद कुमार शुक्ल, लक्ष्मीनारायण, राममोहन, नितिन आचार्य,देवेश ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन कर जल को कलशों में भरा गया। यज्ञशाला में कलशों को स्थापित किया गया। भुईहारे बाबा मंदिर के प्रबंधक विनीत सिंह ने बताया कि 22 मई को कलशयात्रा के साथ शुभारंभ, 23 मई को वेदी रचना, यज्ञमंडप प्रवेश, 24, 25,26 मई को हवन पूजन के साथ 26 मई को सप्ताहिक रुद्र महायज्ञ का पूर्णाहुति, कन्या भोज विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया। वृंदावन से पधारे कथा व्यास राष्ट्रप्रहरी पवनेश जी महाराज ने माखन चोरी व रूक्मणी मंगल के विवाह की कथा। सुनाई कथा सुन भक्त हुए भावविभोर हुए।इस अवसर पर
 फूल सिंह मंडल प्रभारी लखनऊ भारतीय हिंदू परिषद,मंडल,अध्यक्ष भुईहारे बाबा सेवा समिति जुगल किशोर अवस्थी कोषाधक्ष्य ईश्वरदीन विपिन सिंह तोमर पप्पू अवस्थी मिथलेश अमर सिंह रज्जू तिवारी श्रवण कुमार तिवारी सौरभ सिंह उपेंद्र सिंह प्रदीप जायसवाल बीडीसी बृज मोहन अवस्थी समस्त जनता जनार्दन भुईहारे बाबा सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे
सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ