मझौली लोक सेवा केंद्र बना लूट का अड्डा?मनमानी शुल्क वसूली पर हुई शिकायत
मझौली
लोक सेवा केंद्र मझौली में निर्धारित दर से ज्यादा शुल्क वसूले जाने को लेकर उपखंड अधिकारी मझौली के पास शिकायत की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता तीरथ प्रसाद बैस पिता लाल मणि बैस निवासी ग्राम शंकरपुर ग्राम पंचायत नौढ़िया जिला सीधी के द्वारा अपने शिकायत में कहा गया है कि उसके द्वारा लोक सेवा केंद्र में आय प्रमाण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा किया था जिसमें 50 शुल्क लिया गया है जबकि रसीद 20 की दी गई है इसी तरह जन्म अप्राप्यता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया गया है जिसमें रसीद 54 रुपए की दी गई है जबकि 100 शुल्क लिया गया है। शिकायत में मांग की गई है कि ली गई अतिरिक्त राशि वापस कराई जाए एवं लोक सेवा प्रबंधक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
इनका कहना
मेरे द्वारा दो आवेदन दिए गए हैं जिसमें निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि ली गई है जिसको लेकर उपखंड अधिकारी मझौली के पास शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया हूं।
तीरथ प्रसाद बैस
शिकायतकर्ता
शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं है फिर भी लोक सेवा के जिम्मेदार के पास शिकायत करना चाहिए। शुल्क नियम से लेना चाहिए।
आर पी त्रिपाठी
उपखंड अधिकारी मझौली
0 टिप्पणियाँ