घर में कितना रख सकते हैं कैश,न करें यह गड़बड़ी,जान लें यह नियम
देश में डिजिटल का कद बढ़ रहा है, लोग पॉकेट में कैश रखने से ज्यादा UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए भुगतान कर रहे हैं. ज्यादातर कामों के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ही किया जा रहा है.
हालांकि अभी भी बहुत से लोग ATM या बैंक से कैश निकालते हैं और बड़े स्तर पर लेनदेन करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है आप अपने घर में कितना कैश रख सकते हैं और इसकी लिमिट क्या है?
इनकम टैक्स ने घर में कैश रखने के कुछ नियम बनाए हैं. अगर आप नियमों को लेकर कुछ भी गड़बड़ी करते हैं तो आप फंस सकते हैं. आपको जवाब देना पड़ सकता है. साथ ही गलती करने पर जेल भी जाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं आयकर विभाग के क्या नियम हैं.
घर में कितना रख सकते हैं कैश?
आयकर विभाग ने घर में कैश रखने की कोई लिमिट नहीं तय की है. आप जितना चाहें उतना कैश घर में रख सकते हैं और इसका लेनदेन कर सकते हैं. लेकिन इसके साथ एक गड़बड़ी आप पर भारी पड़ सकती है. इसके लिए आयकर विभाग की ओर से गिरफ्तारी भी हो सकती है और भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
इस गड़बड़ी से फंस सकते हैं आप
अक्सर हम खबरों के माध्यम से सुनते रहते हैं कि नौकरशाह, अधिकारी या बिजनेसमैन के घर आईटी की रेड पड़ी और लाखों करोडों रुपये का कैश बरामद किया गया. यह कैश अनाधिकृत नकदी होती है. आयकर विभाग द्वारा ये कैश जब्त कर लिया जाता है. साथ ही नकदी से संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी भी होती है. कुल मिलाकर आयकर विभाग की कार्रवाई तब की जाती है, जब कैश कहां से आया है या इनकम ऑफ सोर्स की जानकारी नहीं होती है. ऐसे में कैश रखने वाले लोगों के पास इनकम ऑफ सोर्स की जानकारी होनी आवश्यक है.
ज्यादा कैश निकालने पर देना होगा पैन कार्ड
सेंट्रल बोर्ड डायरेक्ट टैक्स के नियम के मुताबिक, अगर कोई एक बार में 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश बैंक से निकालता है तो उसे अपने पैन कार्ड को दिखाना होगा. एक साल में बैंक अकाउंट से 20 लाख से ज्यादा कैश निकाला जा सकता है. वहीं एक बार में 2 लाख से ज्यादा कैश जमा करने पर पैन और आधार दिखाना होगा. बता दें अगर आपने गलत तरीके से पैसा नहीं कमाया है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. आपके पास इनकम सोर्स की जानकारी होनी चाहिए.
0 टिप्पणियाँ