दुष्कर्म व लूट के अन्य आरोपियों के घर पर भी चला बुलडोजर, अपराधियों के घर जमीदोज
सीधी/मड़वास
मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है जिस अपराध के घटित होने से जिला शर्मसार हुआ है। जहां कॉलेज में पढ़ने वाली आदिवासी लड़कियों को मैजिक कॉल एप से आवाज बदल कर स्कूल की मैडम के नाम से बच्चियों के मोबाइल पर कॉल कर स्कॉलरशिप दिलाए जाने के लिए रिकॉर्ड की मांग की जाती थी और यह बोला जाता था कि अपने पुत्र को भेज रही हूं उसके साथ आ जाना। जब लड़कियां गाड़ी में बैठ जाती थी तो एक सुनसान स्थान पर बने घर में ले जाकर आरोपियों द्वारा रेप कर मोबाइल छीन लिया जाता था। रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर पुलिस विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिनके द्वारा अपराध कारित घटना कबूल किया गया जिसका खुलासा कल 25 मई को रीवा जोन के महानिरीक्षक द्वारा उपमहानिरीक्षक रीवा जोन शाहिद पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी में प्रेस वार्ता का किया गया। जहां मुख्य आरोपी बृजेश पिता ददुला प्रजापति जिला मुख्यालय समिति नौगवा दर्शन सिंह के घर पर कल ही रीवा जोन के महानिदेशक महेंद्र सिह सिकरवार के आदेश पर जिले के प्रशासनिक अमले द्वारा बुलडोजर चला दिया गया था। वहीं मझौली उपखंड के अन्य तीन अपराधियों के घर आज 26 मई को खंड प्रशासन के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में तीनों आरोपियों के कच्चे मकान गिराए गए। घर गिराए जाने की तैयारी सुबह से ही प्रशासनिक अमला द्वारा चालू की गई थी जहां लगभग 10 बजे से 12 बजे तक तीनों आरोपियों के बने कच्चे मकान उनके हिस्से का गिराया गया।
आज की इस कार्यवाही में मुख्य रूप से एसडीएम मझौली आरपी त्रिपाठी, तहसीलदार मड़वास संतोष अरिहा, एसडीओपी कुसमी मझौली सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल, कुसमी भूपेश बैस, मड़वास चौकी प्रभारी केदार परोहा, पथरौला चौकी प्रभारी प्रीति वर्मा, कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग राजेंद्र सिंह राजपूत, डॉक्टर गुरु प्रसाद द्विवेदी, हल्का आर आई,पटवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल नगर परिषद के फायर वाहन कर्मचारी , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली एम्बुलेंस कर्मचारी एवं वाहन सहित मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ