सीधी: युवक के साथ जंगल में सरहंगों ने की मारपीट,रुपए लूटने के लगे आरोप
सीधी
घटना जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाघड धवैया की है जहां विगत दिनों पुरानी पारिवारिक जमीनी रंजिश के कारण एक 25 वर्षीय यूवक को उसके ही परिवार के लोगों द्वारा एकांत जंगल में घेर बुरी तरह से पीटे जाने व उसके पास रखे 20000 रूपए भी गायब हो जाने की प्राथमिकी थाना रामपुर नैकिन में पीड़ित के पिता द्वारा दर्ज कराई गई है। जिनके फरियाद पर अपराध क्रमांक 367 दिनांक 23/04/2024 धारा 294,323,506,34 के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। पीड़ित के पिता का आरोप है कि मेरे पुत्र को जंगल में बुरी तरह से पीटा गया तथा रुपए भी गायब हो गए आरोपियों द्वारा जो आदतन अपराधी हैं जान से मारने की धमकी भी दी गई जिन पर समान्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। फिर भी अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई । पीड़ित के पिता श्याम सिंह के द्वारा बताया गया कि 23 अप्रैल को मेरे पुत्र प्रांजुल सिंह को मेरे परिवार के ही महीप सिंह , शैलेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ शिन्कू के द्वारा एकांत जंगल में दुरासिन मंदिर के नीचे मां बहन की गाली देते हुए बुरी तरह पीटा गया। मारपीट से मेरे पुत्र को कई जगह अंदरुनी छोटे आई है। इस दौरान उसके जेब में रखें 20000 रूपए भी गायब हो गए। वही बीच बचाव करने आए अरुण बैस के साथ भी मारपीट की गई। जिसकी फरियाद मेरे द्वारा 23 अप्रैल 2024 को रामपुर नैकिन थाने में की गई। जहां घटना की गंभीर स्थिति को नजर अंदाज करते हुए समान्य धाराओं में अपराध पंजीबद किया गया। जबकि उक्त लोग आदतन अपराधी हैं कई मुकदमे इनके खिलाफ पंजीबद्ध है जो जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। उक्त अपराधियों द्वारा मेरे पुत्र को बुरी तरह से लात घुसो डंडों से पिता गया जिसका उपचार रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में 10 दिनों तक एडमिट कर किया गया। लेकिन अभी तक अपराधियों के खिलाफ किसी तरह से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मैं सत्ताधारी भाजपा पार्टी का कार्यकर्ता हूं जब प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेरे साथ इस तरह का बर्ताव किया जाता है तो अन्य आम लोगों के साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता होगा ।मैं समाचार पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सीधी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूं। अब देखना होगा कि सत्ताधारी पक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस महंकवे पर समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया है पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्या कुछ कवायत की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ