आदतन अपराधी पर फिर सख्त कार्यवाही की उठी मांग
भोपाल। शहडोल जिले के ब्योहारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम साखी में वर्ष 2020 में बृजेश द्विवेदी एवं उनके भाइयों पर जानलेवा हमला करने वाले आदतन अपराधी संतोष पिता ललन, विपुल एवं अन्य द्वारा आतंक, हिंसा फैलाने एवं जान से मारने की धमकी देने के बाद उक्त आरोपियों पर फिर सख्त कार्यवाही की मांग उठी है। आदतन अपराधी संतोष वगैरह धारा 307 के आरोपी हैं तथा आये दिन लोगों से विवाद करने के साथ बृजेश द्विवेदी एवं उनके भाइयो ंपर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी तथा बाद में न्यायालय द्वारा जेल भेजे जाने के बाद वह सशर्त जमानत पर रिहा हुए हैं। आदतन अपराधी संतोष पर कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी हो चुकी है। अब संतोष वगैरह शासन- प्रशासन द्वारा विवादित जमीन पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाये जाने के बावजूद नया निर्माण कार्य करा रहे हैं। जिस पर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्परतापूर्वक रोक लगाये जाने के बाद आदतन अपराधी संतोष पीडि़त पक्ष के लोगों से गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडि़त पक्ष द्वारा मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से करते हुए संतोष वगैरह पर पुन: सख्त कार्यवाही एवं उन्हें फिर जेल भेजे जाने की मांग पीडि़त पक्ष द्वारा प्रभावी ढंग से उठाई गई है। ताकि पीडि़त पक्ष की सुरक्षा के साथ गांव में शांति व्यवस्था कायम रहे व आदतन अपराधियों को कानून की ताकत का एहसास हो सके।
इनका कहना है-
उक्त आदतन अपराधियों द्वारा गालीगलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला गंभीर है। हम इस मामले में सख्त कार्यवाही करेंगे।
मोहन पड़वार,
थाना प्रभारी ब्योहारी
0 टिप्पणियाँ