मजदूर दिवस पर पत्रकारों ने, महामहिम राज्यपाल के नाम 21 सूत्रीय मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर दिया गया जोर
सीधी
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी द्वारा मजदूर दिवस पर श्रमजीवी पत्रकारों की समस्याओं को लेकर 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम से सौंपा गया। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी के कार्यकारी अध्यक्ष सूरज शुक्ला के नेतृत्व में एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में श्रमजीवी पत्रकारों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अन्य मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन में शामिल मांगों में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने पर कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उक्त मांग को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया था और इसके लिए एक समिति भी गठित की थी। उनके मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद समिति की अभी तक बैठक तक नहीं हो सकी। भोपाल के मालवीय नगर स्थित विशाल पत्रकार भवन को 18 महीने की कमलनाथ की कांग्रेस सरकार द्वारा ध्वस्त कर भूमि ले ली गई थी। उसको वापस दी जाए। श्रम विभाग के सहयोग से श्रमजीवी पत्रकारों के लिए कमेटी का गठन किया जाए, संभाग व जिला स्तर पर श्रमजीवी पत्रकार प्रकोष्ठ बनाया जाए, आयुष्मान कार्ड योनजा का लाभ पत्रकारों को दिया जाए, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन हो, विज्ञापन की एक समान निधि बने, तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किए जाएं, टोल नाकों में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड को मान्यता दी जाए, समाचार पत्रों तथा पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखा जाए, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विज्ञापन नीति पर पुन: विचार हो, कतिपय पत्रकार संगठनों द्वारा किए जा रहे अधिमान्य शब्द का दुरुपयोग रोंका जाए, श्रद्धा निधि जीवन पर्यंत मिले, जन सम्पर्क कार्यालय में स्टॉफ की कमी को दूर किया जाए, शासकीय आवास स्थाई रूप से आवंटित हों, पत्रकारों के चिकित्सा कार्ड बनाए जाएं, अधिमान्यता समितियां गठित हों, पत्रकारों को कम ब्याज पर ऋण मिले, सरकारी नौकरियों में पत्रकारों के बच्चों को भी आरक्षण दिया जाए। तहसीलों और जिला मुख्यालयों में पत्रकार भवन के लिए भू-खंड आवंटित किए जाएं। ज्ञापन सौंपने के दौरान मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय महासचिव आदित्य सिंह, संभागीय उपाध्यक्ष अमित सिंह एवं जगन्नाथ द्विवेदी, संभागीय सचिव अजय पाण्डेय, जिला महासचिव हरीष द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, हरिश्चन्द्र मिश्रा, रजनीश तिवारी, बृजेश पाण्डेय, संतोष तिवारी, रामलखन गौतम, रवींद्र पाण्डेेय, जीतेन्द्र सिंह, ब्लॉक मझौली अध्यक्ष अरविंद सिंह, पंकज सिंह सोनू, राहुल सेन, रामेश्वर द्विवेदी, राकेश केवट, सोनू सिंह, अमर द्विवेदी, दिनेश दुबे, मनीष दुबे, पवन सिंह, रजनीश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ