2024 Kawasaki Z650RS Launched: भारत में लांच हुई नई कावासाकी,यहां देखें फीचर और कीमत
2024 Kawasaki Z650RS Launched: जापान की बाइक कंपनी कावासाकी ने भारत में नई 2024 जेड650आरएस (2024 Kawasaki Z650RS) लॉन्च कर दी है। इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जो पिछले साल वाले मॉडल से 7,000 रुपये ज्यादा है।
बता दें कि Z650RS रेट्रो-थीम की बाइक है, जो आजमाए और परखे गए 650cc इनलाइन ट्विन इंजन के साथ आती है, यह इंजन Z650 और Versys 650 में भी आती है।
2024 Kawasaki Z650RS के फीचर्स
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जोड़ा गया
नई Kawasaki Z650RS (2024 Kawasaki Z650RS) में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जोड़ा गया है, जिसमें दो मोड उपलब्ध हैं। पहला मोड राइडर को मिनिमल इंटरवेंशन के साथ एंथूज़ियास्टिक एक्सपीरियंस देता है। तो वहीं, दूसरा मोड इसके उलट राइडर पर नजर रखता है और इंटरवेंशन करता है। यह मोड गीली सड़कों या फिर बारिश में उपयोगी होगा।
Kawasaki Z650RS रेट्रो-थीम की बाइक
नए इलेक्ट्रॉनिक जोडे़ जाने के अलावा Z650RS को अभी भी ट्रेलिस फ्रेम पर ही बनाया गया है, जो राउंड हेडलाइट, स्कल्पटेड टैंक और आरामदायक सिंगल-पीस सीट के साथ रेट्रो-रोडस्टर डिजाइन में आती है। इस नई कावासाकी 2024 जेड650आरएस (2024 Kawasaki Z650RS) बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे मोनोशॉक, दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस, 17-इंच व्हील और एलसीडी स्क्रीन के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
2024 Kawasaki Z650RS का इंजन
इसमें 649cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 68bhp पावर और 64Nm टॉर्क जनरेटपैदा करता है। बता दें कि इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह वही इंजन है, जो पॉपुलर कावासाकी Z650 और वर्सेस 650 में आता है। नई Kawasaki Z650RS सिंगल एबोनी मेटैलिक मैट कार्बन ग्रे कलर स्कीम में मिलेगी, जो रेट्रो टच जोड़ता है।
0 टिप्पणियाँ