दर्दनाक हादसा:10 दिन पहले खरीदी थी गाड़ी,एक साथ खत्म हो गया पूरा परिवार,एक साथ उठी 6 अर्थियां

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दर्दनाक हादसा:10 दिन पहले खरीदी थी गाड़ी,एक साथ खत्म हो गया पूरा परिवार,एक साथ उठी 6 अर्थियां



दर्दनाक हादसा:10 दिन पहले खरीदी थी गाड़ी,एक साथ खत्म हो गया पूरा परिवार,एक साथ उठी 6 अर्थियां




राजस्थान के सवाईमाधोपुर में सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना में मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं इन लोगों की गाड़ी की जिस ट्रक के साथ टक्कर हुई उसे भी जब्त कर लिया गया है।

लेकिन परिवार के लोगों से अभी यह सदमा बर्दाश्त नहीं हो रहा. ...

पति पत्नी सहित कई लोगों की मौत

आपको बता दे कि घटना में मनीष शर्मा और उनकी पत्नी अनीता शर्मा, सतीश शर्मा,पूनम,संतोष और मनीष के दोस्त कैलाश की मौत हो गई। जबकि 9 साल के मनन और 5 साल की दीपाली की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के लिए रेफर किया गया।

10 दिन पहले खरीदी थी गाड़ी

मनीष एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। जबकि उसने अपने छोटे भाई सतीश को एक डिपार्टमेंटल स्टोर खुला कर दिया था। जब दुकान अच्छी चलना शुरू हुई तो मनीष ने भी नौकरी छोड़ दी और दोनों भाई वही काम करने लगे। करीब 10 दिन पहले ही मेहनत की कमाई से ईको गाड़ी खरीदी थी...

मां नहीं गई इसलिये बच गई

इसलिए ही नई गाड़ी को लेकर उन्होंने रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जाने का प्लान बनाया। मनीष ने 5 साल पहले सीकर में मकान बनाया था यहां उसकी मां मंजू भी साथ रहती है। वहीं पड़ोस में ही मामा का मकान भी है। दोनों भाइयों ने जाने से पहले मां मंजू को भी अपने साथ जाने के लिए कहा लेकिन मां ने मना कर दिया।

वीडियो काल से कराए अंतिम दर्शन

वरना आज मां भी इस हादसे में खत्म हो सकती थी। आपको बता दे कि घटना में मृत मनीष अपनी बेटी दीपाली से बेहद प्यार करते थे। लेकिन अब वही दीपाली अनाथ हो चुकी है क्योंकि हादसे में उसके माता और पिता दोनों की मौत हो गई। जब उसके माता-पिता का अंतिम संस्कार हो रहा था तो पुलिस वालों ने वीडियो कॉल के जरिए अंतिम दर्शन करवाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ