PM Modi Advice On Signature: PM मोदी ने हस्ताक्षर को लेकर देशवासियों को दी सलाह

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

PM Modi Advice On Signature: PM मोदी ने हस्ताक्षर को लेकर देशवासियों को दी सलाह


PM Modi Advice On Signature: PM मोदी ने हस्ताक्षर को लेकर देशवासियों को दी सलाह



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सात प्रमुख गेमर्स की हाल ही मेें हुई मुलाकात का एक वीडियो आज जारी हुआ है. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने गेम भी खेला. उन्होंने गेमर्स को ऑटोग्राफ दिया.
इस दौरान पीएम मोदी ने गेमर्स से एक स्पेशल अपील की उन्होंने कहा कि - आप सब लोगों को अपनी मातृभाषा में सिग्नेचर करने के लिए प्रेरित करिए. पीएम मोदी ने खुद हिंदी में ऑटोग्राफ दिया.

मातृभाषा किसे कहते हैं? 

मातृभाषा वह भाषा है जो हम जन्‍म के साथ सीखते हैं. जहां हम पैदा होते हैं, वहां बोली जाने वाली भाषा खुद ही सीख जाते हैं. आसान भाषा में समझें तो जो भाषा हम जन्‍म के बाद सबसे पहले सीखते हैं, उसे ही अपनी मातृभाषा मानते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर कोई पंजाब में पैदा हुआ है तो पंजाबी इसकी मातृभाषा होगी.

यहां देखें पूरा वीडियो-

पीएम मोदी ने देश के शीर्ष गेमर्स अनिमेश अग्रवाल, नमन माथुर, पायल धारे, गणेश गंगाधर, तीर्थ मेहता, मिथिलेश पाटणकर और अंशू बिष्ट से मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम ने कुछ वर्चुअल रियलिटी (वीआर) गेम्स पर भी हाथ आजमाया था. पीएम मोदी ने गेमिंग खिलाड़ियों के साथ गेमिंग उद्योग के मुद्दों पर चर्चा की थी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ