MP Board Result 2024:कब जारी होगा एमपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट,तारीख का हो गया ऐलान
MP Board Result 2024 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई हैं. इसमें करीब 15 लाख छात्र शामिल हुए थे. अब ये छात्र बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा.
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 20 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 20 मार्च 2024 के बीच हुई थी. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है. जबकि 12वीं की परीक्षा में करीब 6 लाख छात्र शामिल हुए थे.
कब जारी होगा एमबी बोर्ड रिजल्ट ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट का लिंक मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. हालांकि एमपी बोर्ड की ओर से किसी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
जांच ली गई हैं 85% कॉपियां
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की करीब 85 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा चुका है. जल्द ही सभी कॉपियां जांच ली जाएंगी. साथ ही लोकसभा चुनाव भी है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट इसी महीने में जारी हो जाएगा. हालांकि, एमपी बोर्ड आमतौर पर बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट मई में जारी करता है.
0 टिप्पणियाँ