Lok sabha Election: सीधी जिले की मुख्य खबरें,एक क्लिक पर
मतदाताओं को जागरूक करने जिले में स्कूटी रैली का हुआ आयोजन
----------
स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तर पर युवा एवं महिला मतदाता जागरूकता हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल राहुल धोटे द्वारा स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। रैली कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होते हुए अम्बेडकर तिराहा, अस्पताल तिराहा से होते हुए पूजा पार्क तथा गांधी चौक उसके बाद मुख्य बाजार, लालता चैराहा तथा फूलमती माता मंदिर से अमहा तक पहुँची। उक्त स्कूटी रैली में मतदाता जागरूकता टीम, जनसामान्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम, नगर पालिका सीधी की टीम एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की टीम द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया। उक्त रैली के माध्यम से महिलाओं एवं नव मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 12 से 15 अप्रैल
--------
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने जानकारी देकर बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नामांकित किये गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिनांक 12 से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए लोक सेवकों को मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया जाकर निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि, स्थल एवं समय पर उपस्थित रह कर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पादित कराना सुनिश्चित करें।
Loksabha Election: एफएसटी तथा एसएसटी द्वारा रखी जा रही कड़ी निगरानी
एफएसटी धौहनी द्वारा 1 लाख 75 हजार नगद राशि जब्त किए गए
--------
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में एफएसटी तथा एसएसटी दलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में एफएसटी धौहनी द्वारा 1 लाख 75 हजार रूपये नगद जब्त किए गए हैं। जांच के समय वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही एफएसटी 3 एवं 4 के प्रभारी अधिकारी जे.पी. झारिया, कमलदेव सिंह, जी.के. मिश्रा एवं वीडियोग्राफर शिवम कुमार शर्मा द्वारा पोड़ी भ्रमण में वाहन चेकिंग पिकअप में 1 लाख 75 हजार रूपये नगद पाया गया। किंतु संबंधित व्यक्ति द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नगद राशि को जब्त करने की कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन के दौरान धन बल, बाहुबल तथा मादक पदार्थों का दुरूपयोंग रोकने के लिए जांच दलों द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। 50 हजार रूपये से अधिक नगदी पाए जाने पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार अधिक मात्रा में सोनें, चांदी के आभूषण आदि के संबंध में भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। कलेक्टर श्री सोमवंशी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति या व्यापारी 50 हजार रूपये से अधिक की नगदी लेकर यात्रा कर रहा है तो उसके संबंध में वैध दस्तावेज आवश्य रखें।
0 टिप्पणियाँ