Central School Admission:केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों कराएं एडमिशन,नए शैक्षणिक सत्र का टाइम टेबल जारी
Central School Admission: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी कर दी है। समय-सारणी के अनुसार, पालक पहली कक्षा के लिए पंजीकरण आनलाइन के माध्यम से एक से 15 अप्रैल तक कर सकेंगे।
19 अप्रैल को सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की चयनित और प्रतीक्षित सूची जारी की जाएगी। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश का आरंभ हो जाएगा।
इसके साथ ही शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत चयनित, सेवा श्रेणी वरीयता क्रम श्रेणी, व अन्य आरक्षित कोटे में भरी सीटों के बाद रिक्त सीट पर प्रवेश आठ 15 मई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी और सूची का प्रदर्शन 22 से 27 मई के बीच किया जाएगा।
इसी तरह दूसरी कक्षा की रिक्त सीटों के लिए एक से 10 अप्रैल तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी और 15 अप्रैल को सूची जारी होगी। 11वीं को छोड़ अन्य कक्षाओं के लिए प्रवेश 16 से 29 अप्रैल के बीच होगा। वहीं, कक्षा 10वीं के परिणाम आने के बाद केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी 10 दिनों के अंदर 11वीं में प्रवेश लेंगे। इसके बाद 11वीं में रिक्त सीटें रहने पर अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
समस्त पंजीकृत बच्चों की सूची, प्रवेश- योग्य बच्चों की सूची, प्रवेश के लिए अंतिम चयनित बच्चों की श्रेणी- वार सूची, प्रतीक्षा-सूची व उत्तरवर्ती सूचियों को संबंधित केंद्रीय विद्यालय के सूचनापट्ट पर प्रदर्शित करने के साथ- साथ विद्यालय की वेबसाइट पर देना अनिवार्य है। यदि पंजीकरण के लिए निर्धारित प्रारंभिक, अंतिम तिथि को कोई सार्वजनिक अवकाश का दिन है, तो अगला कार्य दिवस स्वीकार्य होगा।
0 टिप्पणियाँ