चलती ट्रेन से गिरा युवक प्लेटफार्म के बीच फंसा, देवदूत बनकर पहुंचीं महिला कांस्टेबल में बचाई जान,चारों तरफ हो रही सराहना
उत्तराखंड के रुड़की से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक जीआरपी महिला कांस्टेबल ट्रेन से गिरते यात्री की जान बचाती दिख रही है. जानकारी के मुताबिक, यह यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिस समय बैलेंस बिगड़ने से वह ट्रेन के नीचे गिर गए लेकिन मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल की सूझबूझ से यात्री को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
घटना रुड़की के लक्सर स्टेशन की है. इस स्टेशन पर जम्मू से सियालदह जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रूकी थी. यहां ट्रेन में सवार एक यात्री कुछ खाने पीने की चीज लेने के लिए स्टेशन पर उतरे थे. जैसे ही वह सामान लेकर वापस आ रहे थे तो उन्होंने देखा कि ट्रेन जा रही है.
महिला कांस्टेबल भागी यात्री की ओर
यह देखकर वह ट्रेन को पकड़ने के लिए भागने लगे. इस दौरान जैसे ही वह ट्रेन में चढ़े उनका पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन के नीचे गिर गए. गनीमत रही कि यात्री ने इस दौरान अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया और वह ट्रेक की दीवार पकड़कर खड़े रहे. इस दौरान मौके पर मौजूद जीआरपी महिला कांस्टेबल उमा ने जैसे ही यात्री की चीख पुकार की सुनी तो वह यात्री की और दौड़ पड़ी.
जीआरपी कांस्टेबल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्री के दोनों हाथ पकड़ लिए और उनका हौसला बनाए रखा. घटना को देख वहां दूसरे लोग भी आ पहुंचे. ट्रेन के चलने तक जीआरपी जवान यात्री के हाथ पकड़कर वहीं रहीं. वहीं, रेलवे को इसकी जानकारी मिलते ही ट्रेन कुछ दूरी पर जाकर रूक गई, जिसके बाद महिला जवान ने यात्री को सकुशल ट्रेक से ऊपर खींच लिया. इसके बाद महिला जवान यात्री को रेलवे उपचार केंद्र में ले गई. बता दें, यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
क्या बताया पुलिस ने?
इस बारे में लकसर जीआरपी थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि जम्मू से सियालदह की ओर जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे की देरी से दोपहर के समय लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, जिसमें से एक यात्री खाने पीने का सामान लेने के लिए नीचे उतरा और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा. मगर बैलेंस न बनने पर यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया, जिसे ड्यूटी पर तैनात जीारपी जवान ने बचाया है. इस बीच यात्री को कोई चोट की खबर नहीं है. यात्री को दोबारा ट्रेन में चढ़ाया गया है. वहीं, घटना के बाद संजय शर्मा ने कांस्टेबल उमा की पीठ थपथपाई और शाबाशी दी. हालांकि, सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं रही हैं.
0 टिप्पणियाँ