सबसे सस्ता दुकान! मड़वास में यहां गिफ्ट आइटम के सामान पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, यहां जानें पूरी डिटेल

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

सबसे सस्ता दुकान! मड़वास में यहां गिफ्ट आइटम के सामान पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, यहां जानें पूरी डिटेल


सबसे सस्ता दुकान! मड़वास में यहां गिफ्ट आइटम के सामान पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, यहां जानें पूरी डिटेल 


सीधी/मड़वास।
घर से बाजार जाते वक्त जब मार्केट में पहुंचते हैं तो अक्सर वहां लोग सबसे सस्ता और अच्छे क्वालिटी का गिफ्ट सामान ढूंढते हैं, लेकिन महंगाई की वजह से बहुत ही कम सस्ती दुकान मिलती हैं. आज हम आपको सीधी जिले के मड़वास में एक ऐसे बाजार के बारे में बता रहे हैं, जहां भारी छूट पर जन्म दिन गिफ्ट, एनवरसरी गिफ्ट,लेमन टी सेट,बच्चों के खिलौने, सहित अन्य प्रकार के गिफ्ट आइटम भी मिलते हैं, यानी इस सबसे सस्ते बाजार में हर आइटम पर भारी डिस्काउंट है.

तो अगर आप मनपसंद सामान खरीदना चाहते हैं, सामान कम कीमत पर लेना चाहते हैं तो मड़वास मार्केट में मुकेश किराना स्टोर के बगल में श्री राम ज्वेलर्स के सामने सबसे सस्ती दुकान है. दुकानदार लाला गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां जन्म दिन गिफ्ट, एनवरसरी गिफ्ट,लेमन टी सेट,बच्चों के खिलौने, सहित अन्य प्रकार के गिफ्ट आइटम सीधी,मझौली से सस्ता समान मिलेगा,अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो मड़वास बाजार में मुकेश किराना स्टोर के बगल में श्री राम ज्वेलर्स के सामने आकर ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ