श्रीराम जन्मोत्सव पर होगा वृहद आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रीराम जन्मोत्सव पर होगा वृहद आयोजन


श्रीराम जन्मोत्सव पर होगा वृहद आयोजन

भोपाल। भोपाल का रघुवंशी समाज 17 अप्रैल को रमनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव का वृहद आयोजन करेगा। समाज के इस कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सुजीत रघुवंशी ने बताया कि रघुवंशी समाज भोपाल हर वर्ष भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाता है। इस वर्ष अयोध्या में श्री राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम जन्मोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस विशेष अवसर पर रघुवंशी समाज द्वारा रामोत्सव का तृतीय वर्ष आयोजन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। सुबह सुंदरकांड से आयोजन प्रारंभ होगा 12 बजे से श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा। भगवान श्री राम ने लंका जाने से पहले रामेश्वरम में शिवलिंग की पूजा की थी , रघुवंशी समाज अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामनवमी पर उसी प्रकार गुरुदेव सोमेश परसाई द्वारा शिवार्चन, रामार्चन, भस्मारती के द्वारा शिव जी की आराधना भी करेंगे। शाम 5.30 बजे से भव्य शोभायात्रा जवाहर चौक से प्रारंभ होकर 1100 क्वार्टर श्री रामजानकी हनुमान मंदिर पर समापन होगा। इस शोभा यात्रा में विशेष रूप से महिला शक्ति का प्रदर्शन करने नासिक से ढोल बजाने के लिए 50 महिलाएँ आयेंगी एवं मुंबई से विश्वप्रख्यात मलखम्भ ग्रुप की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ