Arvind Kejriwal News Update: तिहाड़ जेल में केजरीवाल के कैसे कटेंगे दिन
नई दिल्ली: शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं मिली है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
केजरीवाल को इसके बाद कोर्ट से सीधा तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.
अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में बैरक नंबर 2 में रखा जाएगा. अभी कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को 2 नंबर जेल से 5 नंबर जेल में शिफ्ट किया गया है. मनीष सिसोदिया को जेल नंबर 1 में रखा गया है. जेल नंबर 2 ज्यादातर कन्विक्टिड कैदियों को रखा जाता है. जेल नंबर 5 में 18 से 20 साल वाले विचाराधीन कैदियों को रखा जाता है.
3 किताबों की मांगी अनुमति
अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने केजरीवाल को तीन किताबें पढ़ने की अनुमति देने के लिए आवेदन किया है. ये किताबें हैं भगवद गीता, रामायण और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखी गई 'हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड' शामिल है.
जेल की दिनचर्या
सुबह सूरज निकलते ही कैदियों की सेल और बैरक को खोल दिया जाता है. सुबह नाश्ते में करीब 6.30 बजे चाय और ब्रेड दिया जाता है. नहाने के बाद उसको अगर कोर्ट जाना हो या फिर मुलाकात करनी हो तो उसके लिए तैयार होता है. सुबह 10.30 और 11 बजे के करीब एक दाल, सब्जी और 5 रोटी, जिस कैदी को रोटी नहीं खानी है वो चावल ले सकता है. फिर दोपहर 12 से 3 बजे तक बंद कर दिया जाता है.
फिर दोपहर 3 बजे कैदियों को खोला जाता है. फिर साढ़े 3 बजे चाय और 2 बिस्किट दी जाती है. फिर शाम 4 बजे करीब अगर कोई वकील मिलना चाहे तो मिल सकता है. फिर शाम साढ़े 5 बजे रात का खाना दिया जाता है, जिसमें 1 दाल , सब्जी 5 रोटी, जो रोटी ना ले उसके लिए चावल होता है. फिर साढ़े 6 बजे या 7 बजे जब सूरज ढल जाए तो सभी कैदियों को सेल में बंद कर दिया जाता है. सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक कैदी टीवी भी देख सकते हैं. जिसमें 18 से 20 चेनल देखे जा सकते हैं, इसमें न्यूज, मनोरंजन, खेल आदि के चैनल शामिल हैं. अगर किसी को जेल में कोई शारीरिक दिक्कत होती है तो हर समय डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं.
0 टिप्पणियाँ