कक्षा 6 के स्टूडेंट ने परीक्षा में भूमि मैम के लिखा ऐसा निबंध,फोटो देख लोगों ने पीट लिया माथा,यहां देखें आंसर शीट में क्या लिखा
Viral News: सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. यहां तमाम तरह के वीडियो के अलावा कुछ पोस्ट भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अभी इसी तरह का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर हर तरफ दौड़ता नजर आ रहा है.
यह पोस्ट एक स्टूडेंट की आंसर शीट है जिसमें उसने अपनी फेवरेट टीचर पर एक निबंध लिखा हुआ है. उसने उसमें ऐसी-ऐसी बातें लिखी हैं, जिसे पढ़कर किसी का भी दिल खुश हो जाए. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस पर नेटिजन्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
स्टूडेंट ने टीचर पर लिखीं ये बातें
ध्यान खींच रहे पोस्ट में देख सकते हैं कि किस तरह स्टूडेंट ने अपनी फेवरेट टीचर की तारीफ में कई कसीदें पढ़े हैं. खुद टीचर को भी स्टूडेंट का लिखा हुआ निबंध खूब पसंद आया है. स्टूडेंट छठी में पढ़ता है जबकि टीचर का नाम भूमिका सिंह है. मालूम होता है कि एग्जाम में टीचर पर निबंध लिखने को कहा गया था जिसके बाद स्टूडेंट ने अपनी फेवरेट टीचर पर शानदार लेख लिख दिया. इसे पढ़ने के बाद हर किसी के चेहरे पर स्माइल आ रही है. साथ ही लोग कॉमेंट बॉक्स में जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
क्या लिखा है लेख में?
आप देखेंगे कि इस लेख में लिखा है, "हमें हमारे सभी अध्यापक पसंद हैं. परंतु उनमें से एक अध्यापिका हैं, जो हमें बहुत प्यार करती हैं. उनका नाम है भूमिका और वो हमें हमेशा अच्छी बातें बताती हैं. हम उनसे काफी ज्यादा प्यार करते हैं परंतु वो अब हमें नहीं पढ़ाती हैं. क्योंकि अभी उनकी परीक्षा चल रही है. जब उनकी परीक्षा खत्म हो जाएगी तो वो फिर हमें पढ़ा सकती हैं. वो हमें हिंदी पढ़ाती हैं और बहुत अच्छे से समझाती हैं. उनका जन्मदिन 4 जून को है और आज हम सब उनके साथ होली खेलने वाले हैं. उनके अंदर सब गुण हैं. हमारी भूमिका मैम सबसे अच्छी हैं."
निबंध में छात्र ने लिखा है,
''प्रिय अध्यापिका...हमें हमारे सभी अध्यापक पसंद करते हैं, परंतु उनमें से एक अध्यापिका है, जो हमें बहुत प्यार करती है, उनका नाम भूमिका है...। वो हमें हमेशा अच्छी बातें बताती हैं। और हम उसने काफी ज्यादा प्यार करते हैं। लेकिन वो अब हमें नहीं पढ़ाती हैं, क्योंकि अभी उनका परीक्षा चल रही है...जब ये परीक्षा समाप्त हो जाएगी तब, वो हमें पढ़ा सकती हैं। वो हमें हिंदी पढ़ाती हैं और बहुत ही अच्छा समझाती हैं, वैसे उनका जन्मदिन 4 जून को है। हम सब उनके साथ होली खेलने वाले हैं, वो कला भी करती हैं और बहुत अच्छा करती हैं। उनके अंदर सारे गुण हैं। वो बातचीत भी बहुत अच्छा करती हैं। वो दिवाली के दिन रंगोली भी बनाई थी। हमारी भूमिका मैम सबसे अच्छी हैं। हमें इतनी अच्छी टीचर जीवन में कोई नहीं मिली। भगवान करे कि सभी अध्यापक इसी तरह हों। तो बच्चे बहुत ही मन से पढ़ेंगे। I Love You Bhumi Mam...आप जहां रहें...खुशी से रहें...'
0 टिप्पणियाँ