कक्षा 5वीं एवं 8वीं का परीक्षा परिणाम घोषित,जानिए सीधी जिला प्रदेश में कौन से स्थान पर रहा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कक्षा 5वीं एवं 8वीं का परीक्षा परिणाम घोषित,जानिए सीधी जिला प्रदेश में कौन से स्थान पर रहा


कक्षा 5वीं एवं 8वीं का परीक्षा परिणाम घोषित,जानिए सीधी जिला प्रदेश में कौन से स्थान पर रहा

सीधी
             जिला परियोजना समन्वयक ने जानकारी देकर बताया है कि वर्ष 2023-2024 में कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिसमें सीधी जिला प्रदेश के 17वें स्थान पर एवं संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जा चुका है जिसमें सीधी जिला प्रदेश के 27वां स्थान एवं संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 उन्होने बताया कि वर्ष 2023-2024 में कक्षा 5वीं में जिले के 24896 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 23494 छात्र उत्तीर्ण हुए परीक्षा परिणाम 94.37 प्रतिशत रहा, जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 6119 छात्र (24.58 प्रतिशत) रहे। विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत 1900 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 1877 छात्र उत्तीर्ण परीक्षा परिणाम 98.79 प्रतिशत रहा, जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 513 छात्र (27 प्रतिशत) रहे। विकासखण्ड मझौली अंतर्गत 3648 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 3549 छात्र उत्तीर्ण जिसका परीक्षा परिणाम 97.29 प्रतिशत रहा। जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 1035 छात्र (28.37 प्रतिशत) रहे। विकासखण्ड सीधी अंतर्गत 8026 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 7385 छात्र उत्तीर्ण जिसका परीक्षा परिणाम 92.01 प्रतिशत रहा, जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 1910 छात्र (23.80 प्रतिशत) रहे। विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत 4992 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 4718 छात्र उत्तीर्ण जिसका परीक्षा परिणाम 94.51 प्रतिशत रहा, जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 1172 छात्र (23.48 प्रतिशत) रहे। विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत 6330 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 5965 छात्र उत्तीर्ण जिसका परीक्षा परिणाम 94.23 प्रतिशत रहा, जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 1489 छात्र (23.52 प्रतिशत) रहे।

  उन्होने बताया कि वर्ष 2023-2024 में कक्षा 8वीं में जिले के 23462 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 21063 छात्र उत्तीर्ण जिसका परीक्षा परिणाम 89.77 प्रतिशत रहा, जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 7629 छात्र (32.52 प्रतिशत) रहे। इसी प्रकार विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत 1804 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 1717 छात्र उत्तीर्ण जिसका परीक्षा परिणाम 95.18 प्रतिशत रहा, जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 421 छात्र (23.34 प्रतिशत) रहे। विकासखण्ड मझौली अंतर्गत 3407 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 3133 छात्र उत्तीर्ण जिसका परीक्षा परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा, जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 1072 छात्र (31.46 प्रतिशत) रहे। विकासखण्ड सीधी अंतर्गत 7711 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 6659 छात्र उत्तीर्ण जिसका परीक्षा परिणाम 86.36 प्रतिशत रहा, जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 2603 छात्र (33.76 प्रतिशत) रहे। विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत 5029 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 4610 छात्र उत्तीर्ण जिसका परीक्षा परिणाम 91.58 प्रतिशत रहा, जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 1839 छात्र (36.53 प्रतिशत) रहे। विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत 5506 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 4944 छात्र उत्तीर्ण जिसका परीक्षा परिणाम 89.79 प्रतिशत रहा, जिसमें से ए प्लस एवं ए ग्रेड में 1694 छात्र (30.77 प्रतिशत) रहे।

 पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 5वीं एवं 8वीं के परिणाम में उल्लेखनीय वृद्धि 8 से 10 प्रतिशत हुई है। जिला परियोजना समन्वयक ने कहा कि यह उपलब्धि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पीएल मिश्रा के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ