जोड़ौरी पंचायत के ग्राम मौहरिया में 18 अप्रैल से भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ का होगा भव्य आयोजन
मझौली क्षेत्र अंतर्गत जोड़ौरी पंचायत के ग्राम मौहरिया के प्रसिद्ध देवी मंदिर में 18 अप्रैल से श्री मद्भागवत कथा व देवी भागवत कथा,एवम शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा,इस महायज्ञ का आयोजन श्री श्री 108 श्री स्वामी नर्मदानंद गिरिजी श्री गीता स्वाध्याय आश्रम अमरकंटक के सानिध्य एवम सरक्षण में होने जा रहा है,कथा का अमृत वर्षा आचार्य बाबूलाल शास्त्री जी के मुखार बिंदु से होगी,महायज्ञ के शुभ अवसर पर कलश यात्रा 18 अप्रैल, वेदी पूजन,देवता आव्हान 19 अप्रैल,हवन 21 अप्रैल से जलाधिवास 24 अप्रैल,अन्नाधिवास 25 अप्रैल,प्राण प्रतिष्ठा एवम व्रतबंध संस्कार 26 अप्रैल को महाभंडारा का आयोजन 27 अप्रैल को होगा। 20 अप्रैल को श्री श्री 108 श्री झूलादास महाराज भी इस कार्यक्रम में शामिल होगें,प्रतिष्ठित लोगों द्वारा अपील की गई है की इस महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर कथा श्रवण को सुनें।
0 टिप्पणियाँ