Weather Update: होली से पहले मौसम का बदला मिजाज, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Weather Update: होली से पहले मौसम का बदला मिजाज, इन राज्यों में हो सकती है बारिश



Weather Update: होली से पहले मौसम का बदला मिजाज, इन राज्यों में हो सकती है बारिश




होली से पहले ही उत्तर भारत में गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। दिल्ली-NCR में लगातार तापमान बढ़ने से गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम में सुबह और शाम को दौरान हल्की ठंडक बनी हुई है, जो आने वाले कुछ दिनों में धीरे-धीरे पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

आगामी दो दिनों में दिल्ली- NCR का अधिकतम तापमान 33 डिग्री, वहीं न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का आसमान साफ रहेगा। आज यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के भी पूरे आसार हैं।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में पूर्वी मध्य और आसपास के प्रायद्वीपीय भारत में आंधी, बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, 19 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 27 मार्च तक बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यमन और बिहार में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

बिहार में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिहार में भी होली से पहले बारिश होने की संभावना जताई है। 19 से 23 मार्च तक बिहार में तेज हवाएं चल सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना सहित दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ