Weather Update : फिर बदला मौसम का मिजाज कहीं आरेंज अलर्ट तो कहीं येलो अलर्ट जारी,जानें कैसा रहेगा मौसम,पढ़ें IMD का अपडेट
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह पांच से छह बजे रुक रुककर बारिश (Delhi Rain) का सिलसिला जारी है. आईजीआई एयरपोर्ट, एम्स, डीएनडी, नोएडा, वसंत कुंज, द्वारका सहित कई इलाकों में कुछ देर पहले से फिर बारिश जारी है. बारिश की वजह से तापमान में भी कमी आई है. बूंदाबांदी की वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम (Delhi Weather) सुहाना हो गया है. आईएमडी (IMD) ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक लोग घर से निकलने से पहले वेदर अपडेट पढ़े लें और जरूरी सावधानी बरतें.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्के से मध्यम स्तर पर गरज के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. 40 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल सकती है. आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29.9 दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. आईएमडी के मुताबिक छह मार्च तक दिल्ली के दिन में समय बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. सात मार्च को मौसम साफ रहेगा. अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के संकेत नहीं हैं. (आईजीआई) हवाई अड्डे (टी3) पर पीएम 2.5 का स्तर 225 दर्ज किया गया, जिसे खराब माना जाता है और पीएम10 का स्तर 219 दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर 8 में पीएम 2.5 का स्तर 338 पर देखा गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.
0 टिप्पणियाँ