Sidhi News : मुंडन कांड वाली स्कूल को कार्यवाही की जगह मिला तोहफा,
जांच तथा नोटिस जारी कर कार्यवाही करना भूल गया प्रशासन
12वीं तक की मान्यता की खबर लगते ही पुनः चर्चा में आई विद्यालय
मझौली
जिले के मझौली ब्लॉक अंतर्गत मड़वास में संचालित मुंडन कांड वाली स्कूल श्री आर्यन मेमोरियल स्कूल इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।खबर है कि विद्यालय संचालन व प्रबंधन पर कार्यवाही की जगह तोहफे के रूप में 12वीं तक की मान्यता प्रदान की गई है जिसकी चर्चा क्षेत्र में व्याप्त है तथा शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। जिससे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। बता दे की इस विद्यालय प्रबंधन द्वारा आधा सैकड़ा विद्यार्थियों का जबरन मुंडन करबा दिया गया। जिसका विरोध छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा दर्ज कराया गया था। जिसकी भनक लगते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी मड़वास इकाई ने विद्यालय प्रवंधन के कृत के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन किया गया था पुलिस समझाइस एवं कार्यवाही की आश्वासन के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र तहसीलदार मड़वास के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। जिला प्रशासन ने तुरंत जांच टीम गठित कर आदेशित किया ।मामले की जांच में पाया गया कि 29 विद्यार्थियों का मुंडन किया गया था और तो और जो विद्यालय में घटना घटी है उस विद्यालय की मान्यता तो 8 वी क्लास तक ही है जबकि विद्यालय का संचालन 12 वी तक किया जा रहा जिसमे बकायदे 9वी से 12 वी तक मे 124 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है । जांच उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तीन लोगों को नोटिस भी जारी की गई लेकिन घटना को 5 माह से ज्यादा हो गए किंतु आज तक कार्यवाही न होना शिक्षा विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है।
पता नहीं विद्यालय प्रबंधन ने प्रशासन की आंखों में धूल झोंकता रहा या शिक्षा विभाग घटना को नजर अंदाज करते हुए कार्यवाही करना भूल गया। जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 24 जनवरी 2024 को नोटिस भेज कर अपना प्रतिरक्षण उत्तर देने हेतु एक हफ्ते का समय दिया था दिया गया या नहीं जिसकी जानकारी नहीं है पर विद्यालय को कार्यवाही की जगह 12वीं तक की कक्षा संचालन का तोहफा जरूर मिल गया। विद्यालय को और चर्चित बना रखी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ क्षेत्र के प्रतिष्ठित तथा सामाजिक संगठन के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं,अब देखना होगा कि खबर प्रकाशन के बाद विभाग क्या कुछ कार्यवाही करता है।
0 टिप्पणियाँ