Sidhi News : देशभर के किसानों के आंदोलन और उनकी मांगों के समर्थन में कांग्रेस ने दिया धरना
सीधी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की अगुवाई और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में देशभर के किसानों के आंदोलन और उनकी मांगों के समर्थन में 29 फरवरी को वीथिका भवन प्रांगण में धरना प्रदर्शन आयोजित कर केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को किसान विरोधी बताया और किसानों की विभिन्न मांगो का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम सीधी कलेक्टर को सौंपा। आयोजित धरना प्रदर्शन में जिलेभर के कांग्रेस नेता किसान युवा मजदूर और कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों की मांगे के समर्थन में कार्यकम स्थल पर पहुंच आवाज बुलंद की ।
किसान विरोधी है मोदी सरकार, झूठी गारंटी देते है मोदी:-कमलेश्वर पटेल
आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मोदी सरकार किसानों का हित नहीं चाहती है किसान विरोधी है मोदी सरकार, झूठी गारंटी देते है मोदी देश के किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलनरत है वो एमएसपी की गारंटी चाहते हैं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो लेकिन मोदी सरकार डंडे बंदूक के दम पर किसानों के आंदोलन को दबाना चाहती हैं कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी की थी आज किसान फिर मांग कर रहे लेकिन मोदी सरकार किसानों को अपना दुश्मन समझ रही है उनको रोकने के लिए दिल्ली की सीमा पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए गए हैं आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का प्रयोग किसानों पर किया जा रहा ये वही मोदी सरकार है जो किसानों की आय दुगनी करने का वादा करते थे लेकिन जब किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे तो बलपूर्वक आंदोलन दबा रही मोदी सरकार सिर्फ झूठी गारंटी देती है पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान और 2700 रुपए प्रति क्विंटल में गेंहू खरीदने की गारंटी दी थी लेकिन उनकी गारंटी झूठी निकली मेरी सरकार से मांग है कि किसानों को घोषणा पत्र अनुसार भुगतान किया जाए मोदी सरकार जो कहती है वो करती नही है वो झूठे वादे करते हैं और झूठी गारंटी देती है मोदी सरकार कहती है कि वह 80 करोड़ लोगो को मुफ्त अनाज दे रहे जबकि ये योजना कांग्रेस सरकार ने लागू की गई थी किसानों की फसल ओला में प्रभावित हुई है लेकिन आज तक सर्वे नहीं हुआ मुआवजा देना तो दूर की बात है खाद बीज के दाम बढ़ा दिए गए खेती प्रतिदिन महंगी हो रही है लेकिन सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और किसानों की सारी मांगों को कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने और कहा कि गर्मी की शुरुआत हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में सैकड़ों हैंडपंप खराब है पेयजल का संकट खड़ा हो रहा लेकिन उसके सुधार की दिशा में कदम नही उठाए जा रहे।मनरेगा की मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा भाजपा ने किया था लेकिन किसी को भी नही मिल रहा पूर्व मंत्री ने कहा आगे कहा कि भाजपा ने झूठे वादे कर और झूठी गारंटी देकर सत्ता प्राप्त की है प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबा है भाजपा के नेता आज भी लगातार झूठ बोल रहे हैं उनकी कोई गारंटी पूरी होने वाली नही है जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब भाजपा के झांसे में मत आइए ये झूठ बोलने वाले लोग है चुनावी घोषणाएं करते हैं लेकिन अब इनका हिसाब करने का समय फिर आ रहा है आने वाले लोकसभा चुनावों में इनको सबक सिखाना आप सबकी जवाबदारी है।
अन्नदाताओं की मांगों के समर्थन में है कांग्रेस,वादा निभाए मोदी सरकार:-ज्ञान सिंह
किसानों के समर्थन में आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि देशभर का किसान अपनी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए आंदोलन कर रहा है लेकिन मोदी सरकार अपने जिद पर अड़ी है वह किसानों को एमएसपी नहीं देना चाहती है हमारे किसान भाइयों के आंदोलन को मोदी सरकार दमनकारी नीति अपनाकर दबाने का प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है मोदी सरकार की मनसा कभी पूरी नहीं होगी मोदी अपने भाषण में बड़े जोर-जोर से मोदी की गारंटी मोदी की गारंटी चिल्लाते हैं लेकिन क्या उनकी गारंटी किसानों के लिए नहीं है देश का अन्नदाता अपनी फसल का सही मूल्य चाहता है आखिर मोदी सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है व्यापारियों का इतना अधिक दबाव मोदी सरकार के ऊपर है कि वह किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने से बचना चाहती है मोदी सरकार ने किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य देने का वादा किया था स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात की गई थी किसानों की कर्ज माफी और पिछले आंदोलन में मृत किसानों के परिजनों को उचित मुआवजा देने का वादा भी मोदी सरकार द्वारा किया गया था लेकिन अब मोदी सरकार अपने किए वादे से मुकर रही है लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी हम किसानों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाएंगे मैं अपने किसान भाइयों से कहना चाहता हूं यदि मोदी सरकार आपकी जायज मांगों को नहीं मानती है तो लोकसभा के चुनाव में आप इन्हें सबक सिखाएगी कांग्रेस पार्टी यदि केंद्र की सत्ता में आती है तो आपकी एक-एक मांगों को पूरा किया जाएगा आपको आपकी फसल का सही दाम मिलेगा देश भर में किसानों के कर्ज माफी की योजना लागू होगी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने धान ₹3100 और गेहूं 2700 रुपए प्रति कुंतल खरीदने का वादा किया था लेकिन अपने वादे को निभाने में भाजपा सरकार असफल रही है विकास दिवस ओला और अतिवृष्ट से किसानों की फसल चौपट हो गई लेकिन भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेगी किसानों की फसलों का आजतक सर्वे नहीं कराया गया और न ही मुआवजा राशि देने की घोषणा की गई कांग्रेस पार्टी हाथ पर हाथ धर कर बैठने वाली नहीं है हम किसानों की जायज मांगों के लिए लड़ाई लड़ेंगे मध्य प्रदेश में आज भ्रष्टाचार बेरोजगारी और महंगाई सुरसा की तरह फैलाएं खड़ी है लेकिन भाजपा सरकार का इस पर नियंत्रण करने का कोई रोडमैप नहीं है उन्होंने उपस्थितजनों से आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का संकल्प कराया और कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों युवाओं गरीबों और मजदूरों के साथ खड़ी है।
कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन मंत्री दयाशंकर पांडे ने और आभार विधानसभा सीधी के प्रभारी नवीन सिंह द्वारा व्यक्त किया गया उक्त आशय की जानकारी जिला प्रवक्ता पंकज सिंह द्वारा दी गई।
ज्ञापन के प्रमुख बिंदु
किसान संगठन की ओर से फसलो के न्यूतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है। पूर्व में किसानो के आन्दोलन में डर कर लगभग तीन वर्ष पूर्व मोदी सरकार द्वारा लागू किये गए काले किसान कानूनों को वापस लिया गया था एवं किसानों को उनकी फसलो पर न्यूतम समर्थन मूल्य देने का वादा मोदी सरकार द्वारा किया गया था। लेकिन आज तक वादे को पूरा नहीं किया गया और आज देश भर का किसान पुनः आन्दोलन कर न्यूतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी चाहता है। अत: मोदी सरकार से किसानो को उनकी फसलो पर न्यूतम समर्थन मूल्य का कानून गारंटी दिलाई जाए ।कृषको के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो को तत्काल लागू किया जाए।किसानो और खेत मजूदरों के लिए पेंशन योजना लागू की जाए किसानो द्वारा लिए गए कर्ज को माफ़ करने के लिए कर्ज माझी योजना लाई जाए ।लखीमपुर खीरी हिंसा पीडितो को न्याय दिलाते हुए मुआवजा राशि एवं सरकारी नौकरी दिलाई जाये ।भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को पुन: बहाल किया जाए ।पिछले किसान आन्दोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाई जाये। आन्दोलनरत किसानों की सभी मांगो को तत्काल पूरा करया जाए ।आन्दोलनरत किसानो के साथ दमनकारी नीति अपनाने वाले के खिलाफ उचित कारवाही की जाए।विगत विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसानो से गेहू 2700 रुपए प्रति क्लिंटल कुंटल एवं धान 3100 रूपए प्रति किंटल खरीदी की घोषणा की गई थी। लेकिन उक्त घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई। किसानो से गेंहू 2700 रुपए प्रति क्विंटल एवं धान 3100 रूपए प्रति क्विटल खरीदी की जाए ।विगत दिनों प्रदेश भर में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है। सीधी जिले में भी इसका असर हुआ है जिसके कारण किसानों की खड़ी फसल अरहर, मसूर, सरसों, चना, मटर जैसे फसलो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। और इसके साथ साथ मवेशियों की मृत्यु हुई है जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हुई है। साथ ही खेती के कार्य में कटाई एवं तिहाई में खेत लेकर कार्य करने वाले मजदूरों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। तत्काल सर्वे कराके मुआवजा राशि दिलाई जाए ।संजय राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्रान्तर्गत आदिवासी भाइयो को विना मुआवजा राशि भुगतान किये उनके आवासीय मकान में विस्थापित किया जा रहा है साथ ही जंगली जानवरो द्वारा उनको जान माल की भी छति हो रही है। अत: उचित स्थान नियत कर समुचित मुआवजा राशि देकर ही उन्हें विस्थापित किया जाय साथ ही जंगली जानवरों में हो रही हानि में भी उनको सुरक्षा सुनिश्चित किया जाय ।सीधी जिले के W.R.D विभाग में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच कराकर उचित कार्यवही की जाय।जिले में चल रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में हुए घोटाले की जांच की जाए सहित विभिन्न मांगो का ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा सौंपा गया
इन्होंने भी किया संबोधित
पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह महामंत्री ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू इंटक अध्यक्ष विष्णु बहादुर सिंह उपाध्यक्ष वरिष्ठ पार्षद विनोद मिश्रा महामंत्री विनोद विश्वकर्मा संभागीय प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मेनका सिंह एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ सिंह महामंत्री रमेश पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रामभिलास पटेल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष राज बहोर जायसवाल रामदयाल पटेल शीला साकेत उपाध्यक्ष दिनेश पाठक चंद्रमणि पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया
इनकी रही विशेष उपस्थिति
पूर्व अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा उपाध्यक्ष विनोद वर्मा उपाध्यक्ष जीवेन्द्र सिंह लल्लू उपाध्यक्ष आकाश सिंह चौहान रिंकू जय सिंह अखंड प्रताप सिंह बांके अवधिया धीरेश सिंह अशोक कोरी भूपेंद्र सिंह संदीप उपाध्याय विजय गुप्ता मनोज सिंह दिलीप सितनी विक्रम सिंह ओंकार सिंह कर्चुली गोविंद गुप्ता गेंदालाल कोल लालवेंद्र सिंह अरविंद तिवारी संकट परमजीत पांडे रविनाथ गोस्वामी यज्ञराज साहू प्रदीप द्विवेदी राणा प्रताप सिंह गोविंद सिंह अजीत सिंह छुहिया विवेक सिंह दीपू सुदीप द्विवेदी गफूर खान सुधा सिंह पुष्पा सिंह कृतिमां सिंह रेखा सिंह रीना सिंह सुशील सिंह तारा सिंह सुशीला साकेत शीला साकेत विदेश सिंह मनोज पाण्डेय सहित भारी संख्या में किसान मजदूर युवा मातृशक्ति वरिष्ठ कांग्रेसजन जिला पदाधिकारी सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी ब्लॉक मंडलम सेक्टर के पदाधिकारी बीएलए साथी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ