Sidhi News: धौहनी विधानसभा क्षेत्र में 21 करोड़ 13 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास
मझौली
विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र धौहनी अंतर्गत 21 करोड़ 13 लाख रुपये लागत के 33 विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मझौली माडा मार्ग मझौली से ठोगा तक दूरी 6 किमी. लागत 3 करोड़ रूपये, पनिहा पथरौला मार्ग दूरी 6 किमी. लागत 2 करोड़ 50 लाख रूपये, विद्युतीकरण चिनगवाह, बिटखुरी, धुपखड़, ताला छडोला, दूबीडोल, सिकरा, चंदोहीडोल, जोबा रेल्वे दक्षिण, सिलवार, बड़ेराटोला, देऊहा, कछार, जमुआ नं. 2 आदिवासी बस्ती, धर्मदुआरी लागत 1 करोड़ 50 लाख रूपये, बनियाडोल से सिरौला मार्ग दूरी 3.5 किमी. लागत 1 करोड़ 40 लाख रूपये, चोरवा से पोड़ी मार्ग दूरी 3 किमी. लागत 1 करोड़ 20 लाख रूपये, समदा गौ अभ्यारण्य में सोलर लाईट, फेसिंग, शेड एवं अधोसंरचना का कार्य लागत 1 करोड़ 20 लाख रूपये, कुन्दौर सिंचाई परियोजना का अतिरिक्त विस्तार लागत 1 करोड़ 10 लाख रूपये, लुरघुटी एनीकट परियोजना का सुदृढीकरण लागत 70 लाख रूपये, पोड़ी सिंचाई परियोजना सुदृढीकरण लागत 72 लाख रूपये, केसलार सिंचाई परियोजना का सुदृढीकरण लागत 70 लाख रूपये, कुसमी बंजारी मार्ग से किरहिया मार्ग एवं पुल निर्माण लागत 85 लाख रूपये, हाट बाजार दादर विकासखण्ड मझौली लागत 35 लाख रूपये, हाट बाजार चमराडोल विकासखण्ड मझौली लागत 35 लाख रूपये, ग्रामीण खेल मैदान (मिनी स्टेडियम) गिजवार लागत 65 लाख रूपये, ग्रामीण खेल मैदान (मिनी स्टेडियम) दरिया लागत 65 लाख रूपये, आदिवासी बस्ती मड़वास में चबूतरा सह शेड निर्माण लागत 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सहिजनहा में चबूतरा सह शेड निर्माण लागत 10 लाख रूपये, आदिवासी बस्ती सिकरा पहुॅच मार्ग में चकदही नाला पर पुल निर्माण लागत 20 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भुमका अंतर्गत ग्राम परासी में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 22 लाख रूपये, ग्राम पंचायत चन्दोहीडोल मे पंचायत भवन निर्माण लागत 22 लाख रूपये, ग्राम पंचायत मड़वास के अंतर्गत बंधवाटोला से अमहा पहुॅच मार्ग में पुल निर्माण लागत 22 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सिलवार में ईश्वरदीन कुशवाहा के घर से बनियानटोला पहुॅच मार्ग में पुलिया निर्माण लागत 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रामपुर के अंतर्गत ग्राम बजवई में पंचम सिंह के घर के पास पुलिया निर्माण लागत 15 लाख रूपये, उप तहसील भवन पोड़ी लागत 40 लाख रूपये, ग्राम पंचायत अमहिया के अंतर्गत दो नग पुलिया निर्माण चन्द्रवती कुशवाहा के घर के पास एवं रामचरित जायसवाल के घर के पास लागत 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत चमराडोल में प्राथमिक शाला भवन गांधी ग्राम लागत 15 लाख रूपये, ग्राम पंचायत मुडहेरिया प्राथमिक शाला भवन गंगई लागत 15 लाख रूपये, ग्राम पंचायत देवरी प्राथमिक पाठशाला भवन निर्माण लागत 15 लाख रूपये, ग्राम पंचायत जमुआ नं. 1 प्राथमिक पाठशाला भवन निर्माण लागत 15 लाख रूपये, शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनसेर पहुंच मार्ग दूरी 1 किमी. लागत 35 लाख रूपये, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल डांगा पहुंच मार्ग दूरी 2 किमी. लागत 70 लाख रूपये, अनुसूचित जाति बसोर बस्ती धुम्माडोल पहुंच मार्ग दूरी 400 मी. लागत 15 लाख रूपये एवं टमसार से गुडवाधार ददरिहा पहुंच मार्ग दूरी 2 किमी. लागत 70 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
0 टिप्पणियाँ