Shri Ramayan Yatra:अप्रैल से शुरू हो रही श्री रामायण यात्रा टूर,इतने पैसों में नाश्ते से लेकर डिनर तक रहेगी सुविधा
Shri Ramayan Yatra: दिल्ली या आसपास के इलाके में रहते हैं और रामायण से जुड़ी श्रीलंका की ऐतिहासिक स्थानों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.
इस पैकेज का नाम है Shri Ramayan Yatra टूर. यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है जिसमें आपको दिल्ली से कोलंबो आने - जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
यह पूरा टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. इसमें आपको श्रीलंका की फेमस जगहों जैसे कैंडी, नुवारा एलिया और कोलंबो की सैर करने का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज में यात्रियों को आईआरसीटीसी रहने, खाने की सुविधा भी दे रहा है. मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों शामिल है.
इस टूर की शुरुआत 26 अप्रैल से होगी. यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. इसमें आपको श्रीलंका सैर के लिए एसी डीलक्स बस की फैसिलिटी मिलेगी.
पैकेज का शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से तय होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 79,000 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 65,000 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 64,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
0 टिप्पणियाँ