MP के मजदूरों के लिए CM मोहन यादव ने की 5 बड़ी घोषणाएं, श्रमिकों के खाते मे 678 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर
भोपाल ।
CM मोहन यादव ने MP के मजदूरों के लिए 5 बड़ी घोषणाएं की हैं. इसके साथ ही उन्होंने संबल योजना के तहत प्रदेश के 30,591 मजदूरों के परिवारों के खाते में 678 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. इसके साथ ही सीएम यादव ने 256 अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया।
CM Mohan Yadav की घोषणाएं:
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य के अकुशल श्रमिकों की मजदूरी को बढ़ाकर 11,450 रुपये महीना किया जाएगा, जो पहले 1,625 रुपये महीना थी. इसके साथ ही अर्धकुशल श्रमिकों की मजदूरी को बढ़ाकर 12,446 रुपये महीना किया जाएगा, जो पहले 1,764 रुपये महीना थी. इसके अलावा खेतीहर श्रमिकों की मजदूरी को 1396 रुपये से बढ़ाकर 9160 रुपये महीना किया जाएगा. सीएम ने बताया कि इसे गिग वर्कर्स को संबल योजना में शामिल करेंगे। सीएम यादव ने आगे कहा कि वहीं 50% लागत पर मजदूरों के ई-स्कूटर खरीदने पर सरकार उन्हें 40,000 रुपये की मदद देगी.
जनकल्याण संबल 2.0 योजना के तहत पैसा ट्रांसफर:
इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने बताया कि पहले दिव्यांगता और मृत्यु के आधार पर मजदूरों के परिवार को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती थी, लेकिन अब प्रदेश के ऐसे मजदूरों को सरकार द्वारा 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि उनके संबोधन से पहले ही जनकल्याण संबल 2.0 योजना के तहत राज्य के 30,591 श्रमिक परिवारों के अकाउंट में 678 करोड़ रुपये की ट्रांसफर कर दी गई है.
0 टिप्पणियाँ