Ladli Behna Yojna: CM मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के पात्र महिलाओं के खाते में राशि की ट्रांसफर,जानें किन महिलाओं के खाते मे आई राशि
सीधी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के उज्जैन में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को रूपये 1576 करोड़ एवं लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 2.45 लाख से अधिक बेटियों को 86 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत सीधी जिले की 02 लाख 13 हजार 495 पात्र महिलाओं के खाते में प्रति महिला एक हजार 250 रूपये के मान से 26 करोड़ 14 लाख 54 हजार 250 रूपये की राशि अंतरित की गई। महिला हितग्राहियों ने लाड़ली बहना थीम पर आधारित रंगोली, लोक गीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर साकेत मालवीय, महिला बाल विकास अधिकारी अवधेश सिंह तथा लाड़ली बहनों द्वारा सहभागिता की गई।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में 02 लाख 13 हजार 495 पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत कुसमी में 17 हजार 738 महिलाओं, जनपद पंचायत मझौली में 29 हजार 866, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 44 हजार 984, जनपद पंचायत सीधी में 55 हजार 448 तथा जनपद पंचायत सिहावल में 52 हजार 419 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये के मान से राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को भी लाभांवित किया गया। इसमें नगर पालिक सीधी में 6 हजार 250, नगर परिषद चुरहट में 2 हजार 484, नगर परिषद मझौली में 2 हजार 125 तथा नगर परिषद रामपुर नैकिन में 2 हजार 181 महिलाओं के खाते में 1250 रूपये प्रत्येक महिला के मान से राशि अंतरित की गई।
0 टिप्पणियाँ