Jio ने उड़ाई Airtel की नींद: 30 रुपए कम खर्च पाएं 65GB डेटा, FREE में करें बातें

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Jio ने उड़ाई Airtel की नींद: 30 रुपए कम खर्च पाएं 65GB डेटा, FREE में करें बातें



Jio ने उड़ाई Airtel की नींद: 30 रुपए कम खर्च पाएं 65GB डेटा, FREE में करें बातें



अगर आपको रोज 2GB डेटा चाहिए और एक ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको हर महीने रिचार्ज भी नहीं कराना पड़े तो जियो का ये प्लान आपके लिए बेस्ट है। यहां हम Jio और Airtel के 90 दिन वाले खास प्लान के बारे में बात कर रहे हैं।

इन दोनों प्लान की कीमत और मिलने वाले बेनेफिट्स अलग हैं। जियो 30 रुपये से कम में भी एयरटेल से 65GB ज्यादा डेटा दे रहा है। जियो के 90 दिन वाले प्लान की कीमत 749 रुपये है। तो वहीं एयरटेल के 90 दिन वाले प्लान की कीमत 779 रुपये है।

Jio का 749 रुपये वाला प्लान

749 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी हर रोज 2 जीबी हाई-स्पीड देती है। Jio का 749 रुपये का प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें कुल 180GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही अभी स्पेशल ऑफर के तहत कंपनी 90 दिन के लिए 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS और JioTV, JioCinema, Jio Security और अन्य Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है। 

Airtel 779 रुपये का प्लान 

वहीं एयरटेल के 779 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100 SMS ऑफर किये जाते हैं। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें FASTag पर 100 रुपये कैशबैक के साथ 3 माह के अपोलो सर्किल सब्सक्रिप्शन का भी दिया जा रहा है।

Jio vs Airtel के 90 दिन वाले दोनों प्लान में किसका बेस्ट?

जियो और एयरटेल के 90 दिन के 779 रुपये और 749 रुपये प्लान की कीमत में 30 रुपये का अंतर है। एयरटेल का प्लान जियो से 30 रुपये ज्यादा महंगा है। लेकिन फिर भी जियो के प्लान में कम पैसों में एयरटेल से ज्यादा डेटा दे रहा है। एयरटेल के प्लान में आपको जहां रोज 1.5GB डेटा दिया जा रहा है तो वही जियो रोज 2GB डेटा दे रहा है। इसके साथ ही अभी स्पेशल ऑफर के तहत आपको 20GB ज्यादा डेटा मिल रहा है। टोटल डेटा की बात की जाएं तो आपको जियो के प्लान में एयरटेल से कम पैसो में 65GB डेटा मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ