DA Hike in MP: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को होली के पहले मोहन सरकार ने दिया तोहफा,सभी कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता
DA Hike in MP News: मध्य प्रदेश में होली के पहले शुक्रवार को राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की गई है. सीएम मोहन यादव ने इसकी घोषणा शुक्रवार को की है.
उन्होंने इस घोषणा के साथ राज्य के कर्मचारियों को बधाई भी दी है. राज्य में महंगाई भत्ता (डीए) में 4 फीसदी के वृद्धि का फैसला किया गया है.
राज्य के सीएम मोहन यादव ने डीए बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा- ''शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में 4% वृद्धि का निर्णय लिया गया है. इस वृद्धि के उपरांत महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई, 2023 से कुल 46% हो जाएगी. इसका लाभ 1 मार्च, 2024 (भुगतान अप्रैल, 2024) से मिलेगा.''
0 टिप्पणियाँ