Crime News: होली के दिन पसरा मातम, धारदार हथियार से हत्या,दो की मौके पर मौत,एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में नदी पार एक बस्ती में आज सोमवार को होली के दिन तीन ग्रामीणों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई।
यह नक्सल घटना है या आपसी रंजिश इस पर संशय बना हुआ है। घटना स्थल बासागुड़ा कैम्प से 100 मीटर की दूरी पर है।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक तीन लोगों पर हमला किया गया था, जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा है।
पुलिस के मुताबिक चन्द्रीया मोडियम और अशोक भंडारी की मौके पर मौत हुई, जबकि घायल कारम रमेश की इलाज के दौरान मौत हो गयी। तीनों पर हमला कुल्हाडी़ से किया गया है। घटना के बाद बासागुड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये नक्सली घटना है या फिर विवाद की कुछ और वजह है।
गांव लौटते वक्त हुआ हमला
पुलिस ने बताया कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि ग्रामीणों पर हमला किसने किया है। उन्होंने कहा कि आज शाम करीब पांच बजे होली खेलने के बाद जब तीनों ग्रामीण बासागुड़ा से पुसबका गांव के रास्ते पर थे तब पुसबका गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया।
हमले में दो लोगों की मौके पर मौत
इस हमले में दो लोगों मोडियामी और भंडारी की मौके पर ही मौत हो गई तथा रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जब अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में दोनों शवों और घायल ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ