CBSE 10th Result 2024:सीबीएसई 10वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट इस तारीख को हो सकता है जारी
CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई 10वीं बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट के बाद अब CBSE 10th Result 2024 को जारी किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी हफ्ते 30 या 31 मार्च 2024 को CBSE 10th Result 2024 ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी होने की पूरी संभावना है.
CBSE 10th Result 2024 चेक करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करें
ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
वहां CBSE 10th Result 2024 लिंक पर .
लॉगिन करने के लिए अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें.
लॉगिन होने के बाद अपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
CBSE 10th Result 2023 कब आया था?
बोर्ड ने पिछले साल 10वीं एग्जाम का आयोजन 14 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक किया था. इसका रिजल्ट 12 मई 2023 को जारी किया गया था. वहीं 2022 में बोर्ड ने 10वीं एग्जाम का आयोजन दो चरणों में किया था, जिसके तहत, टर्म 1 का एग्जाम का आयोजन नवंबर से दिसंबर तक हुआ था. वहीं टर्म 2 एग्जाम का आयोजन मई से जून में हुआ था. इसका रिजल्ट 22 जुलाई 2022 को जारी किया गया था. रिजल्ट चेक करते समय सब्जेक्ट्स के नाम और प्राप्त अंक चेक करना न भूलें. साथ ही अपना नाम, माता-पिता के नाम को भी अच्छे से चेक कर लें. किसी तरह की गलती पाए जाने पर स्कूल से संपर्क करें.
साल में दो बार होगा सीबीएसई बोर्ड एग्जाम
सीबीएसई ने बोर्ड एगजाम को साल में दो बार आयोजित करने का फैसला लिया है. जिससे स्टूडेंट्स एग्जाम का कम प्रेशर होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक, छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 से साल में दो बार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा. इससे उन्हें परीक्षा में नंबरों का प्रेशर कम होगा और उनके पास नंबर स्कोर करने के दो ऑप्शन होंगे. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों के लिए शिक्षा की गुणवत्तो को बढ़ाना और उन्हे सीखने के लिए अग्रसर करना है.
0 टिप्पणियाँ