बरचर आश्रम में विशाल भंडारा सम्पन्न,दर्शन एवम प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे लाखों भक्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बरचर आश्रम में विशाल भंडारा सम्पन्न,दर्शन एवम प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे लाखों भक्त



बरचर आश्रम में विशाल भंडारा सम्पन्न,दर्शन एवम प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे लाखों भक्त 



रवि शुक्ला,कुसमी

जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर सीधी-कुसमी मार्ग पर सुप्रसिद्ध धार्मिक और आस्था का केन्द्र परमहंस आश्रम बरचर में हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष पंचमी को वार्षिक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जहां 2 लाख से ज्यादा भक्तगणों ने पूज्य सदगुरुदेव भगवान स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के दिव्य छाया चित्र का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये. ज्ञात हो स्वामी अड़गड़ानंद महाराज जी किसी कारण वश बरचर आश्रम नही पहुँचे लेकिन भक्तों ने आश्रम में उनके दिव्य छायाचित्र का ही दर्शन किये और आश्रम में प्रमुख संत वितरागानंद जी महाराज,नारद महाराज जी सहित अन्य सन्तो के मुखारबिंद से प्रवचन का रस पान किये आश्रम से जुड़े भक्तगणों द्वारा व्यवस्था के अच्छे इंतजाम किए गए थे जहां पंगत के माध्यम से लोगों ने प्रसाद ग्रहण किये भण्डारे को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कई थानों एवम चौकी के पुलिस टीम के सांथ जगह जगह व्यापक इंतजाम किए गए थे, कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस,मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेल,यातायात थाना प्रभारी डी डी सिंह, टिकरी चौकी थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ,मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा, पथरौला चौकी प्रभारी प्रीती वर्मा,पोंड़ी चौकी प्रभारी जे एन श्रीवास्तव, भुइमाड़ प्रभारी तेजभान सिंह सहित अन्य थानों के भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे । धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम,पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह राज भैया,जनपद अध्यक्ष मंझौली सुनैना सिंह, आनंद सिंह (शेर गांव),मड़वास सरपंच रामभजन जायसवाल,इंद्रप्रकाश गुप्ता छोटे,वरुण पांडेय,नितिश पांडेय,टमसार सरपंच मकरन्द सिंह उइके, रामपुर सरपंच तीरथ सिंह,पेंटर रोहित प्रजापति ,सचिव अनुराग मिश्र इंजी प्रदीप द्विवेदी सहित अन्य लोगो ने भी स्वामी जी का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये।भण्डारे में मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड ,छत्तीसगढ़ सहित अन्य दूर दूर तक के राज्यों के भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ