फेसबुक,यूट्यूब और इंस्ट्राग्राम मोनेटाइज के नाम लोगों को ठगी का बनाया जा रहा शिकार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फेसबुक,यूट्यूब और इंस्ट्राग्राम मोनेटाइज के नाम लोगों को ठगी का बनाया जा रहा शिकार


फेसबुक,यूट्यूब और इंस्ट्राग्राम मोनेटाइज के नाम लोगों को ठगी का बनाया जा रहा शिकार


भोपाल
आज के युग में लोग जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं, इसी तरह इस समय फ्राड करने वाले शातिर बदमाश फेसबुक में एड चलाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं,पहले बदमाश लोगों को प्रलोभन देंगे की इस समय ऑफर चल रहा है ₹200 में यूट्यूब पर 5000 सब्सक्राइबर कर देंगे और ये व्हाट्सएप पर अपना फोन पे,गूगल पे,paytm का स्कैन कोड शेयर करेंगे की आप इस पर पेमेंट कर दीजिए आपका काम चालू कर देंगे,जैसे ही उनके अकाउंट में पैसा पहुंचता है वैसे ही बहाना बनाने लगेंगे की इतने रुपए वाला आपके yotube चैनल में ऑफर नहीं है ₹200 और डाल दीजिए,इसके बाद आप नही डालेंगे तो आपका नहीं करेंगे और पैसा मांगने पर बहाना मारने लगेंगे,ऐसा ही कारनामा संजय शर्मा निवासी जामनगर गुजरात के द्वारा किया गया है,बताया गया की जब उससे पूछा गया की आपका पता क्या है तो उसने बताया जानगर गुजरात है, पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया गया कि पहले वह पेमेंट देने के लिए बोला इसके बाद उसने नंबर ब्लॉक कर दिया, इस तरह के लोगों से बचना जरूरी है, अगर आपके पास भी इस तरह के अंजान लोगों का फेसबुक में एड आए या फिर मैसेज आए उन शातिर बदमाशों से जरूर बचें। ऐसा लगता है न तो इनकी कोई कंपनी होती और न ही कोई फर्म,घर में बैठकर लोंगों को ठगने का काम कर रहे हैं, संजय शर्मा नाम के व्यक्ति से जब आधार कार्ड की मांग की गई तो उसने केवल आधार नंबर सेंड किया है,और एड्रेस साइड की फोटो नहीं भेजा इससे यह साबित हो गया की ये फर्जी और ठगने का काम कर रहे हैं। पीड़ित द्वारा कहा गया की अगर पैसा नही। दिया तो वह अपने नजदीकी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाऊंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ