सरस्वती शिशु मंदिर दादर (जोगीपहाड़ी) के दो छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन
मझौली
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा वर्ष 2024 का परिणाम केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली ने घोषित कर दिया है। जहां सीधी जिले के मझौली जनपद शिक्षा केंद्र मझौली अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर दादर (जोगीपहाड़ी) के छात्र सौरभ कुमार केवट पिता कमलेश केवट एवं छात्रा देवकी सोनी पिता पिता महेंद्र सोनी ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास कर ली है , दोनों छात्रों के चयन से विद्यालय के शिक्षकों, माता पिता के साथ ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है,विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दें कि सौरभ कुमार केवट के पिता इसी विद्यालय में प्रधानाचार्य माता गृहणी हैं, एवम छात्रा देवकी सोनी के पिता एक बस में कंडक्टर है एवं माता गृहणी है, छात्रों ने बताया कि इस परीक्षा में सफलता मिलने का सबसे बड़ा श्रेय स्कूल के आचार्य राहुल गुप्ता को जाता है उन्होंने स्कूल में अलग से 2 घंटे की क्लास लगाकर अध्ययन करवाते थे, वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार केवट ने कहा कि बेसिक शिक्षा और विद्यालयों में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का प्रमाण छात्र सौरभ कुमार केवट एवं देवकी सोनी है। विद्यालय के आचार्य संतोष कुमार साहू,पावेंद्र मिश्र, लक्ष्मी भूषण द्विवेदी, धीरज कुमार नापित, राहुल गुप्ता, शिक्षिका जूही गुप्ता, पूजा मिश्रा, ग्राम भारती सीधी के जिला समन्वयक रामजी मिश्रा,सह समन्यवक अमितेश शुक्ल,विद्यालय के संयोजक राजमन नवैत,विद्यालय के अध्यक्ष एवम सरपंच दादर रामदयाल कोल ने चयनित दोनों छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ