स्वामी विवेकानंद एकेडमी में मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव समारोह
मझौली।
गत 28 फ़रवरी को मझौली अंचल स्थित विद्यालय स्वामी विवेकानंद एकेडमी छुही (ताला) में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव समारोह जिसके साथ ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी मेले का भी आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव "कलर्स ऑफ़ लाइफ़ 2k24" के मुख्य अतिथि धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह टेकाम, अध्यक्ष पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष सीधी चिंतामणि तिवारी, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे अरूण ओझा , शंकरलाल गुप्ता, प्रवीण तिवारी, सुमन-डॉ. मनोज कोल, राजेंद्र प्रसाद तिवारी , अमरदीप सिंह, सूरज सिंह किरार एवं अन्य अतिथिगण की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संगीतमय नृत्य, नाटक, कॉमेडी ड्रामा, शायरियाँ, कविताओं आदि की अतीव सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं। कई प्रस्तुतियाँ समाज सुधार हेतु उचित संदेश व उपदेश दे रही थीं और कई विद्यालय जीवन को साझा कर रही थीं। चारों ओर हर्षोल्लास का माहौल था। वार्षिकोत्सव समारोह के साथ ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी मेले का भी आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए सुंदर व मनमोहक मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें सिंचाई प्रणाली, रक्त परिसंचरण तंत्र, जल शुद्धिकरण तंत्र, विभिन्न मौसमों का मॉडल, बांध परियोजना, सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम, भूकंप, प्रकाश संश्लेषण आदि के वर्किंग मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किए गए। उनके अथक प्रयास व उत्साह को देखकर लगा मानो अपना बचपन लौट आया हो।
कार्यक्रम की शुरुआत मां वीणावादिनी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व उनकी वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छों से स्वागत-सत्कार किया गया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, नाटक, कॉमेडी ड्रामा आदि प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम में विद्यालय की संचालिका नेहा गुप्ता, उप-प्राचार्या कीर्ति द्विवेदी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य विद्यालयीन कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ