Singrauli News: वन विभाग के ऑफिस में शराब पी रहे थे,महिला कर्मचारी से कहा,तुमको बर्बाद करके जाऊंगा' वीडियो हुआ वायरल
Singrauli Forest Department News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में वन विभाग के कार्यालय में लिपिक के द्वारा शराब पीने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो सिंगरौली जिला वन मंडल कार्यालय का है, जहां लिपिक के पद पर पदस्थ शिवराज सिंह दफ्तर में ही शराब पी रहे है.
एक महिला कर्मचारी इसका वीडियो बना रही है. इतना ही नहीं, शिवराज शराब के नशे में वीडियो बनाने वाली महिला के साथ अभद्रता भी कर रहे हैं.
लिपिक शिवराज गुंडागर्दी करते हुए बोल रहा है कि- मैं तो नहीं रहूंगा लेकिन तुमको भी बर्बाद करके जाऊंगा. इसके बाद टांगें भी टेबल पर रख देता है. फिर कहता है हिम्मत है तो मेरा गला काट दो. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. महिला का आरोप है कि लिपिक ने रात में उसे कॉल कर भद्दी-भद्दी गालियां दीं और धमकाया. इसका ऑडियो भी सामने आया है.
इस घटना की शिकायत महिला ने वन विभाग के डीएफओ अखिल बंसल सहित पुलिस अधीक्षक से भी की है. आनन फानन में सरकारी बाबू शिवराज सिंह को डीएफओ ने दूसरे जगह ट्रांसफर कर दिया और जांच टीम गठित कर दिया है. घटना 8 फरवरी की बताई जा रही है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇👇
घटना का वीडियो बनाने वाली महिला
पीड़िता महिला कर्मचारी रजनी गुप्ता जिला यूनियन में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। उनका आरोप है कि वीडियो में दिख रहा कर्मचारी शिवराज सिंह आए दिन गाली गलौज करता रहता है। ऑफिस में बैठकर दारू पीता है, धार दार हथियार कुल्हाड़ी साथ में रखता है। ऑफिस में गाली गलौच से मना पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देने का भी आरोप महिला कर्मचारी ने लगाया है।
आरोप है कि वीडियो में दिख रहा बाबू कार्यालय में ही काम करने वाली महिला कर्मचारी को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से धमकता है फोन करके धमकी देता है। महिला कर्मचारी रजनी गुप्ता के मुताबिक शिवराज सिंह दप्तर में शराब की बोतल लेकर आते है. धारधार हथियार भी ऑफिस में रखें है. अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को हमेसा शराब के नशे में भद्दी भद्दी गालियां देते है, डराते है, धमकाते है, जिसकी शिकायत रजनी गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से भी की है. लेकिन इस मामले में पुलिस के द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नही लिया गया है.
0 टिप्पणियाँ