Sidhi News: सेमरिहा ने जीता जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: सेमरिहा ने जीता जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच



Sidhi News: सेमरिहा ने जीता जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच

मनीष सिंह का मैन ऑफ द सीरीज पर रहा कब्जा।

 मझौली
 उपखंड मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत चमराडोल गोदाम के पास विगत 22 जनवरी 2024 से चल रहे जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज 6 फरवरी को जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 10 ताला सभापति गौ संरक्षण समिति जिला पंचायत सीधी सुमन डॉक्टर मनोज कोल के मुख्य अतिथि तथा सरपंच ग्राम पंचायत चमराडोल की अध्यक्षता में सेमरिहा व गिजवार के बीच खेला गया। जहां विशिष्ट अतीत के रूप में जल उपभोक्ता समिति अध्यक्ष करमाई बृजेंद्र सिंह, समाजसेवी विधानसभा धौहनी डॉक्टर मनोज कोल मंचासीन रहे। खेले गए इस मैच को सेमरिहा की टीम ने एक विकेट से अपनी झोली में डाल लिया जहां आयोजक समिति द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ बीस हजार नगद एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ दस हजार नगद से पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि यह मैच विगत 22 जनवरी 2024 से प्रारंभ किया गया था जिसमें क्षेत्रीय स्तर की 16 टीमों ने भाग लिया इन टीमों में से सेमरिहा व गिजवार की टीम संघर्ष करते हुए फाइनल में प्रवेश किया जिसका फाइनल मैच आज 6 फरवरी 2024 को खेला गया। गिजवार के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20ओवर में 142 रन बनाकर सेमरिहा को 143 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करने उतरी सेमरिहा की टीम ने एक विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में 173 रन और 14 विकेट का योगदान देने वाले गिजवार टीम के मनीष सिंह मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। तो आज के इस मैच में 20 गेंद पर 34 रन देकर दो विकेट लेने वाले निरिवल विश्वकर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। फाइनल मैच में एम्पायर की भूमिका सुधीर सिंह, कैलाश बैगा, मैच रैफरी राजेश सिंह सेंगर, स्कोयर पंकज सेन, अंकित सिंह कॉमेंटेटर लवकेश सिंह, कैलाश भुर्तिया द्वारा निभाई गई। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में नेत्रपाल बैगा, शैलेंद्र सिंह, सूरज सिंह, आदर्श, कमल, जितेंद्र, संजय, विजय आदि की प्रमुख भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ